बहराइचःबकाया भुगतान न करने पर गन्ना प्रबंधक गिरफ्तार

197 करोड़ रुपये का भुगतान चीनी मिल को करना था,डीएम ने नोटिस भी जारी की थी

0 33

बहराइच — चिलवरिया चीनी मिल द्वारा गन्ना (Sugarcane) किसानों के बकाया का भुगतान नहीं किया जा रहा था। कई बार निर्देश के बावजूद अधिकारी कार्य योजना पेश नहीं कर पाए। सीएम के आदेश पर पहले से ही चीनी मिल प्रबंधन पर केस दर्ज था। शुक्रवार को बैठक के दौरान डीएम सख्त हो गए। तत्काल पुलिस बुलाकर डीएम ने गन्ना प्रबंधक को जेल भेजने के निर्देश दिए। पुलिस ने गन्ना प्रबंधक को हिरासत में ले लिया है।

ये भी पढ़ें..अवैध रूप से चल रहा था मसाले का कारखाना, खाद्य विभाग ने की छापेमारी

चिलवरिया में स्थित शिंभावली शुगर मिल द्वारा किसानों के गन्ना (Sugarcane) बकाया का भुगतान नहीं किया जा रहा था। करीब तीन साल का गन्ना किसानों का 75 करोड़ रुपया पुराना बकाया था। जबकि वर्तमान पेराई सत्र का भी चीनीमिल पर करीब सवा सौ करोड़ रुपये बकाया हो गया था। कुल 197 करोड़ रुपये का भुगतान चीनी मिल को करना था। डीएम शंभु कुमार ने कई बार मिल प्रबंधन को भुगतान के लिए कार्य योजना प्रस्तुत किए जाने के निदेश दिए थे। नोटिस भी जारी की गई थी।

Related News
1 of 163

भुगतानन होने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बीते दिनों श्रावस्ती दौरे पर आने के बाद चीनीमिल प्रबंधन के खिलाफ कोतवाली देहात में केस भी दर्ज कराया गया था। इसके बावजूद अभी तक गन्ना (Sugarcane) भुगतान नहीं हुआ था। शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी शंभु कुमार बैठक ले रहे थे। देर शाम बैठक के दौरान चीनीमिल के गन्ना प्रबंधक अखिलेश श्रीवास्तव से भुगतान को लेकर जवाब मांगा। मगर वह जवाब नहीं दे सके। इस पर डीएम नाराज हो गए।

ये भी पढ़ें..होली पर अवैध शराब की धरपकड़ तेज,पांच तस्कर अरेस्ट

डीएम ने तत्काल कोतवाली देहात की पुलिस को बुलाकर गन्ना प्रबंधक को हिरासत में लेने के निर्देश दिए। पुलिस ने गन्ना प्रबंधक को हिरासत में ले लिया। जिला गन्ना अधिकारी शैलेष मौर्या ने बताया कि डीएम के आदेश पर गन्ना प्रबंधक को पुलिस ने हिरासत में लिया है। उनको जेल भेजा जा रहा है। भुगतान को लेकर सरकार के सख्त निर्देश के बाद यह कदम उठाया गया है।

(रिपोर्ट-अनुराग पाठक,बहराइच)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...