गन्ने से भरी टैक्टर ट्राली पलटी,महिला की मौत चालक गंभीर
सीतापुर — जिले में गन्ना भरकर मिल जा रही एक टैक्टर ट्राली का टोचन टूटने से पलट गई। इस दौरान सड़क किनारे खड़ी महिला गन्ने के नीचे दब गई जिससे महिला की मौके पर मौत हो गई। जबकि चालक भी गंभीर रूप से घायल हो गया।
दरअसल कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बछवल निवासी रमा देवी (62) पत्नी रामदास बाजपेयी शुक्रवार को कुसैला-वजीरनगर मार्ग पर अपने गांव के मोड़ के पास महोली जाने के लिए खड़ी थी। इसी दौरान करीब 11 बजे चीनी मिल जा रही गन्ना लदी ट्रैक्टर-ट्राली टोचन टूटने से पलट गई। बताया जाता है ट्राली में भरे गन्ने के नीचे रमा देवी दब गईं। यह देख आसपास के लोग वहां जमा हो गए। लोग गन्ना हटाने में जुट गए। पुलिस व एंबुलेंस को दी गई। जब तक गन्ना हटाया गया तब तक महिला दम तोड़ चुकी थी।
वहीं हादसे में ट्रैक्टर चला रहा सिंघौड़ा निवासी चालक बबलू सिंह भी घायल हो गया। जिसको एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महोली ले जाया गया।