लखनऊ में होगा अंतर्राष्ट्रीय शिया एवं सूफी सुन्नी सम्मेलन

0 55

लखनऊ– शिया सुन्नी एकता के महत्व पर जोर देते हुए मजलिसे उलेमा ए हिंद के महासचिव मौलाना सैयद कलबे जव्वाद नकवी ने आज अपने बयान में कहा कि शिया व सुन्नी एकजुट होकर अपने अधिकारों के लिए संघर्ष करें ताकि हमारे इखतेलाफ का लाभ कोई दूसरा न उठा सके।

Related News
1 of 1,456

मौलाना ने कहा कि इन्शाअल्लाह मार्च में अंतरराष्ट्रीय शिया व सुन्नी सूफी एकता सम्मेलन का आयोजन होगा जिसमें देश-विदेश के महत्वपूर्ण सुफी सुन्नी भाग लेंगे ताकि सरकारों को यह अनुमान हो सके कि मुसलमानों में मर्जोटी शिया व सुन्नी सूफी हजरात की है।

मौलाना ने उम्मीद जताई कि मार्च में शिया व सूफी सुन्नी एकता सम्मेलन एक यादगार सम्मेलन होगा। इस सम्मेलन से सरकारों को अनुमान होगा कि बहुमत किसके पास है। मौलाना ने कहा कि आज भी वही तारीख दोहराई जा रही है कि एक छोटे से वर्ग को सारे अधिकार मिल रहे हैं और मुसलमानों का बडा वर्ग अपने अधिकार से वंचित रह जाता है। हम किसी वर्ग के विरोधी हरगिज नहीं हैं, हर किसी को उसके वैध अधिकार मिलने चाहियें लेकिन अधिकार जनसंख्या अनुपात से दिए जाएं ताकि किसी के अधिकारों का हनन न हो। 

मौलाना ने कहा कि अब तो स्पष्ट हो चुका है कि इस गन्दी राजनीति के पीछे कौन है इसलिए हम डरने वाले नहीं हैं। हम हमेशा वक्फ,और अपनी कौम के हितों के लिए आवाज उठाते रहेंगे।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...