सोशल डिस्टेंसिंग के लिए बनाया ऐसा ई-रिक्शा हर तहफ हो रही चर्चा

0 29

कहते हैं की जरूरत ही आविष्कार की जननी है ऐसा में जब कोरोना संक्रमण काल में सबसे जरूरी सोशल डिस्टेंसिंग को माना जा रहा है। उसी सोशल डिस्टेंसिंग के पालन के लिए  उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के एक युवक ने सामान्य ई-रिक्शा (e-rickshaws) को उतने ही सामान में परिवर्तन करके सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए  केबिन नुमा ई-रिक्शा बना दिया है। इस ई-रिक्शा की हर तरफ चर्चा हो रही है।

ये भी पढ़ें..योगी की तारीफ करना अदिति सिंह को पड़ा भारी, कांग्रेस ने की बड़ी कार्रवाई

अब इस केबिन वाले ई रिक्शे (e-rickshaws) में पीछे बैठने वाली चारों सवारियों के बीच में पूरी तरीके से सोशल डिस्टेंस बनी रहेगी और कोई भी यात्री एक दूसरे के संपर्क में नहीं आएगा।  इस नए डिजाइन के ई रिक्शा बनाने में कोई अलग से खर्च भी नहीं है। उसी ई रिक्शा की डिजाइन का परिवर्तन करके सोशल डिस्टेंसिंग वाला केबिन वाला ई रिक्शा तैयार किया गया है।

ई-रिक्शा की डिजाइन में किया परिवर्तन

हरदोई शहर के रहने वाले पंकज गुप्ता जो ई रिक्शा व्यवसाय से ही जुड़े हुए हैं।  उन्होंने कोरोना संक्रमण काल में जब सोशल डिस्टेंसिंग पर सबसे अधिक जोर दिया जा रहा है उसी सोशल डिस्टेंसिंग की आवश्यकता को समझते हुए ई-रिक्शा की डिजाइन में परिवर्तन करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग के पालन करने वाला केविन वाला ई रिक्शा तैयार कर दिया है।  सोशल डिस्टेंस वाले ई रिक्शा में कोई नया खर्चा भी नहीं आया है।  जो सामान ई रिक्शा के लिए आता है उसी की डिजाइन में परिवर्तन करके सोशल डिस्टेंसिंग वाला ई रिक्शा तैयार किया गया है।

Related News
1 of 9
चार लोगो बैठ सकते है पीछे

अभी तक ई रिक्शा में पीछे 4 लोग बैठते थे जो आपस में आमने सामने एक दूसरे से सटे रहते थे।  अब इस नई रिक्शा (e-rickshaws) की डिजाईन में परिवर्तन करके ई रिक्शा में दो की जगह तीन हिस्से कर दिए गए है। पहले हिस्से में चालक जबकि उसके पीछे वाले हिस्से के एक पार्ट को दो पार्ट में करते हुए ऐसी  व्यवस्था बनाई गई है जिसमे बीच की सवारियों के पार्ट को दो हिस्से में आगे और पीछे किया गया है।

अब बीच वाले हिस्से में दो और पीछे की तरह दो लोगो को बैठाने का नया डिजाइन  तैयार करने के साथ सवारियों के बीच में पर्दे भी डाले गए हैं जिससे कोई भी सवारी के एक दूसरे के संपर्क में ना आए।  पंकज गुप्ता के मुताबिक मौजूदा समय में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए उतने ही सामान में ई रिक्शा की डिजाइन में परिवर्तन करके सोशल डिस्टेंसिंग वाला यह केबिन नुमा ई रिक्शा तैयार किया गया है।

ये भी पढ़ें..पंचायती राज निदेशक ने बहराइच जिले का किया दौरा

(रिपोर्ट- सुनील अर्कवंशी, हरदोई)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...