सपा सरकार में सफल हुए थे 3 मुन्नाभाई,पुलिस भर्ती बोर्ड की होशियारी से ऐसे आये पकड़ में
इटावा–समाजवादी पार्टी सरकार के दौरान 2015 में शुरू की गई पुलिस भर्ती में इटावा के तीन मुन्ना भाई सिपाही बनने के लिए शामिल हो गए थे l भर्ती की शुरुआती प्रक्रिया में यह तीनों मुन्ना भाई सफल हो गए थे।
इन्हें शीघ्र ही नियुक्ति पत्र भी मिलने वाले थे लेकिन पुलिस भर्ती बोर्ड की होशियारी से मुन्ना भाई सिपाहियों के फर्जी दस्तावेज पकड़ में आ गएl दरअसल इटावा जिले के 3 नौजवानों ने सपा सरकार में सिपाही बनने के लिए फर्जी शैक्षणिक प्रमाण पत्रों का इस्तेमाल किया था। प्रारंभिक रूप से चयनित होने के बाद जमीन के प्रमाण पत्रों को अंतिम जांच के लिए भेजा गया तो यह पता चला कि इनके शैक्षणिक प्रमाण पत्र फर्जी हैंl पुलिस भर्ती बोर्ड रिपोर्ट पर इटावा के एसएसपी ने तीनों मुन्ना भाई सिपाहियों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराने के आदेश दिए हैं।
(रिपोर्ट- विवेक दुबे , इटावा )