योगी सरकार पिछडे व दलितों की आवाज को दबाने का कर रही प्रयास : राजभर
सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने ट्वीट कर योगी सरकार पर निशाना साधा है.
दरअसल राज्य सभा संसद संजय सिंह पर मुकदमा दर्ज किया गया. जिसको लेकर राजभर नाराज है इस प्रकार की कार्यवाई से सरकार पिछडे, दलित, अल्पसंख्य व वंचित लोगों की आवाज को दबाने का प्रयास कर रही है. लेकिन ऐसा नही होने दिया जायेगा.
ये भी पढ़ें..यूपी: IPS अफसर अभिषेक वर्मा ने संभाला एसपी सिटी का पदभार
ट्वीट कर किया सरकार पर हमला…
राज्यसभा सांसद श्री @SanjayAzadSln जी के ऊपर मुकदमा दर्ज कर योगी सरकार डराना चाहती है,आप डरिये नही @SBSP4INDIA भागीदारी संकल्प मोर्चा आपके साथ खड़ी है,योगी सरकार, पिछड़े,दलित अल्पसंख्यक वंचित वर्ग के हक अधिकार की आवाज़ को दबानें की कोशिश कर रही है,इस आवाज़ को हम दबनें नही देंगे।
— Om Prakash Rajbhar (@oprajbhar) August 14, 2020
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने शुक्रवार को अपने ट्वीटर पर ट्वीट किया है कि राज्यसभा संसद संजय सिंह के ऊपर मुकदमा दर्ज कर योगी सरकार डराना चाहती है. आप डरिये नही सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी व भागीदारी संकल्प मोर्जा आप के साथ खड़ी है
योगी सरकार, पिछड़े,दलित अल्पसंख्यक वंचित वर्ग के हक अधिकार की आवाज़ को दबानें की कोशिश कर रही है,इस आवाज़ को हम दबनें नही देंगे.
ये भी पढ़ें..7 साल की बच्ची के साथ रिटायर्ड दरोगा ने की हैवानिय की सारी हदे पार
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। )
(रिपोर्ट- सुनील अर्कवंशी, हरदोई)