UP बजट सत्रः विरोध के दौरान बेहोश हुए सपा विधायक !
लखनऊ —यूपी विधानसभा बजट सत्र शुरू होते ही प्रदर्शन और हंगामे की भेंट चढ़ता नजर आया। इतना ही नहीं प्रदर्शनकारियों के निशाने पर राज्यपाल महोदय भी आ गए और विरोध करते करते एक विधायक गश खाकर गिर पड़े।
बता दें योगी सरकार का तीसरा बजट सत्र 22 फरवरी तक चलना प्रस्तावित है। मंगलवार को शुरू हुए इस सत्र के पहले दिन जमकर हंगामा हुआ। एसपी के नेता विधानसभा के बाहर पहुंचे। इस दौरान उनके साथ एक सांड भी था। उन्होंने अपने प्रदर्शन में सांड को आगे खड़ा किया और हाथों में तख्तियां लेकर प्रदर्शन करने लगे। इन तख्तियों में लिखा था सांड और किसान दोनों परेशान।
विधानमंडल के बजट सत्र में राज्यपाल राम नाईक अभिभाषण देने पहुंचे। इस दौरान विपक्षी सदस्यों ने उनकी ओर कागज के गोले उछाले और नारेबाजी की। राज्यपाल ने लगभग 11 बजे सदन में जैसे ही अभिभाषण पढ़ना शुरू किया, विपक्षी सदस्यों ने हंगामा शुरू कर दिया। उन्होंने ‘राज्यपाल वापस जाओ’ के नारे लगाये और नाईक की तरफ कागज के गोले फेंके। हालांकि राज्यपाल की ओर फेंके गये कागज के गोले उन तक नहीं पहुंच सके और सुरक्षाकर्मियों ने फाइल कवर के सहारे उन्हें रोक लिया।
यूपी विधानमंडल बजट सत्र के पहले दिन सपा नेताओं ने राज्यपाल पर फेंके कागज़ के गोले
प्रदर्शन के दौरान अचानक एक विधायक बेहोश होकर गिर पड़े। बताया जा रहा है कि विधायक का नाम सुभाष पासी है। वह सैदपुर सीट से समाजवादी पार्टी के विधायक हैं। तत्काल उपचार के लिए डॉक्टरों की टीम सदन पहुँची। उपचार के लिए उन्हें सिविल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।