सिंघम स्टाइल में स्टंट करना सब इंस्पेक्टर को पड़ा भारी
मध्य प्रदेश के दमोह जिले में पुलिस उपनिरीक्षक मनोज यादव को सिंघम स्टाइल में स्टंट करना भारी पड़ गया। दरअसल सब इंस्पेक्टर (Sub Inspector) दो चलती कारों की छत पर खड़ा होकर सिंघम स्टाइल में स्टंट किया था। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।
ये भी पढें..स्टाफ नर्स विमल के सराहनीय कार्य से गांवों में गूंजी किलकारियां
वहीं वायरल वीडियो को संज्ञान में लेते हुए दमोह के पुलिस अधीक्षक हेमंत चौहान ने जांच के बाद यादव पर 5,000 रुपये का अर्थदंड लगा दिया और उन्हें चेतावनी दी कि भविष्य में ऐसी गलतियां दोबारा न करें, क्योंकि यह उनके पद की गरिमा के विपरीत है।
बता दें कि सब इंस्पेक्टर (Sub Inspector) मनोज यादव दमोह जिले के नरसिंहगढ़ पुलिस चौकी के प्रभारी हैं और वायरल वीडियो में दिख रहा है कि वह दो चलती कारों पर खड़े होकर सिंघम फिल्म के टाइटल ट्रैक का स्टंट करते नजर आ रहे हैं।पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उन्होंने यह वीडियो लॉकडाउन के दौरान रविवार को बनाया गया था।
ये भी पढ़ें..17 मई के बाद खुलेगा लॉकडाउन ? PM ने मुख्यमंत्रियों के बीच रखी राय…