खेतों में बैठकर छात्र दे रहे थे परीक्षा, वीडियो बनता देख भाग खड़े हुए

0 22

फिरोजाबाद–जिले के जयवीर सिंह महाविद्यालय में परीक्षा के दौरान दो छात्र स्कूल से बाहर खेतों में कॉपियां लिखते देखे गए। किसी राहगीर ने इसका वीडियो बनाना शुरू किया, तो छात्रों ने धमकी दी और वहां से भाग खड़े हुए। 

Related News
1 of 1,456

जसराना के मुहमम्मदपुर उतरारा स्थित जयवीर सिंह महाविद्यालय में मंगलवार को बीए तृतीय वर्ष की समाजशास्त्र की परीक्षा थी। छात्र-छात्राएं परीक्षा केन्द्र के अंदर बैठकर परीक्षाएं दे रहे थे, जबकि दो छात्र परीक्षा केन्द्र से कुछ दूरी पर एक खेत में पेड़ के नीचे बैठकर प्रश्न पत्र सॉल्व कर रहे थे। तभी एक युवक मौके पर पहुंच गया और उनकी रिकॉर्डिंग करने लगा। रिकॉर्डिंग होती देख युवकों ने इसका विरोध किया और बात न बनती देख मोटरसाइकिल लेकर वहां से चले गए।

राहगीर के वीडियो बनाते देखकर उत्तर-पुस्तिकाएं लिख रहे युवक खड़े हो जाते हैं और मोबाइल को छीनने लगते हैं। साथ ही युवक कह रहे हैं, ‘दूर के नाए हैं, शाहजहांपुर गांव के हैं, हमाऔ कछू न बिगाड़ सकते।’ वीडियो बनाने वाला युवक बार-बार जयवीर सिंह महाविद्यालय का नाम ले रहा है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...