बैंक में खाता न खुलने से खफा छात्रों ने लगाया जाम,तभी आ गई एम्बुलेंस और…
फर्रुखाबाद–फर्रुखाबाद के जहानगंज में बैंक में बजीफा के लिये खाता ना खुलने से खफा होकर छात्रों ने सड़क पर हंगामा कर जाम लगा दिया| बैंक अधिकारियो का कहना की बैंक कर्मी नहीं है इस कारण खाता नहीं खोले जा रहे है |
जहानगंज थाना क्षेत्र के कस्बा स्थित आर्यावर्त ग्रामीण बैंक में पुत्तुलाल गोमती देवी आदर्श विधालय के कक्षा 9 से 12 तक के छात्र पंहुचे और अपना खाता खुलाने की बात कही| बैंक कर्मियों ने खाता खोलने को आना कानी की| छात्रों ने कहा कि आगामी 30 अगस्त को अंतिम तिथि है| जल्द खाता नही खुला तो उनका बजीफा नही आयेगा| इससे आक्रोशित होकर छात्र सड़क पर आ गये उन्होंने बैंक के बाहर साइकिलें सड़क पर खड़ी कर जाम लगा दिया| मामले की सूचना पर उपनिरीक्षक सुरेन्द्र सिंह मौके पर आ गये|
जाम के 2 घंटे बाद बैंक मैनेजर मौके पर आये फिर भी बच्चों को खाता खोलने से मना कर दिया| बैंक मैनेजर ज्योती प्रताप सिंह ने बताया कि उनके बैंक कर्मी ट्रेनिग पर गये है| जल्द अलग से काउंटर खोलकर खाते खोले जायेगे| अपनी हक की लडाई लड़ रहे छात्रों ने एक आदर्श मिशाल पेश की जब एक एम्बुलेंस आ गयी| उसको निकलने का रास्ता नही था| जिस पर छात्रों ने सड़क से कुछ देर के लिये हट एम्बुलेंस को रास्ता देकर निकाल दिया|
(रिपोर्ट-दिलीप कटियार,फर्रूखाबाद)