रायबरेलीः छात्रों ने क्लास में शिक्षिका को पीटा, ये थी वजह…

0 40

रायबरेली– उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में बाल कल्याण अधिकारी (शिक्षिका) की छात्रों ने पिटाई कर दी। छात्रों द्वारा बाल कल्याण अधिकारी की पिटाई की वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गई।

Related News
1 of 793

मामला रायबरेली जिले के मिल एरिया थाना क्षेत्र का है। यहां देवानंदपुर में संचालित गांधी सेवा निकेतन में सोमवार को बाल कल्याण अधिकारी ममता दुबे बच्चों को पढ़ा रही थीं। इसी दौरान किसी बात को लेकर बच्चे भड़क गए और उनके साथ हाथापाई करने लगे। एक बच्चे ने तो उन पर कुर्सी दे मारी। वह किसी तरह कक्षा से बचकर बाहर निकली। सूचना मिलने पर संस्था के प्रबंधक अरुण कुमार मिश्र और जिला प्रोबेशन विभाग से बाल संरक्षण अधिकारी वीरेंद्र पाल वहां आ गए।

बच्चों ने आरोप लगाया कि ममता दुबे उन्हें अनाथ कहकर बुलाती हैं। पढऩे और खेलने कूदने में रोकटोक करती हैं। इसी वजह से उन्होंने मारपीट की।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...