नकल पकड़े जाने पर छात्र-छात्राओं ने किया सचल दल पर पथराव व फायरिंग

0 16

जालौन — बुंदेलखंड विश्व विद्यालय झांसी द्वारा आयोजित परीक्षा में जालौन के हुसेपुरा अहीर स्थित श्रवण कुमार द्विवेदी, महेश कुमार पांडेय कॉलेज में छात्र-छात्राओं द्वारा की जा रही नकल को सचल दल द्वारा पकड़ लिया गया।

जिसके बाद गुस्साए छात्र-छात्राओं ने जमकर उपद्रव करते हुये सचल दल की टीम पर पथराव और फायरिंग की। जिसमें सचल दल की टीम के 3 सदस्य घायल हो गये साथ ही पथराव के कारण गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। इस घटना के बाद सचल दल टीम अपनी जान बचाते हुये कोंच पहुंची और थाने में पूरी घटना की जानकारी दी।

दरअसल घटना कुठौंद थाना क्षेत्र के ग्राम हुसेपुरा अहीर की है। बताया गया कि इस ग्राम में श्रवण कुमार द्विवेदी महेश कुमार पांडेय डिग्री कालेज में बीएससी और बीए की परीक्षा बुंदेलखंड विश्व विद्यालय झांसी द्वारा संचालित की जा रही है। आज इस महाविद्यालय में परीक्षा चल रही थी उसी दौरान विश्व विद्यालय की सचल दल की टीम ने अचानक छापा मार दिया। जिससे महाविद्यालय में अफरा तफरी मच गई क्योकि महाविद्यालय में नकल चल रही थी। इस दौरान सचल दल ने नकल करते हुये 22 से अधिक छात्र-छात्राओं की कापियाँ जब्त कर ली।

Related News
1 of 1,456

इस बारे में स्कूल प्रशासन को हुयी तो उन्होने महाविद्यालय का दरवाजा बंद करा दिया और छात्राओं से उपद्रव शुरू करा दिया। उपद्रव के दौरान छात्र-छात्राओं ने जमकर पथराव किया जिससे सचल दल टीम के प्रो. लवकुश द्विवेदी और 2 अन्य लोग घायल हो गये। पथराव में घायल हुये सचल दल टीम के सदस्य अपनी जान बचाते हुये वहाँ से भागे। जो कोंच कोतवाली पहुंचे और वहाँ पर कोंच सीओ रुकमानी वर्मा को मामले के बारे में बताया। 

घायल प्रोफेसर लवकुश द्विवेदी ने बताया कि उन्होने नकल करते हुये छात्र-छात्राओं को पकड़ा तभी महाविद्यालय प्रशासन ने दरवाजा बंद कर दिया और पथराव किया जिसमें उनकी गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई और वह घायल हो गये। इसके अलावा फायरिंग भी की गई।

वही छात्रा प्रियंका का कहना है कि सचल दल टीम आयी और नकल सर्च करने लगी तथा उनकी कापियाँ छीन ली छात्रा का कहना है कि झांसी से आयी सचल दल टीम ने छात्राओं से अभद्रता की और बिना महिला टीचर के उनकी खुद सर्च ली। जिसका विरोध किया तो सचल दल टीम ने उनके ऊपर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया। इस घटना में कई छात्राये बच गई लेकिन पथराव में 3 से 4 छात्राएं घायल हुयी है। वही इस मामले में जालौन के एसपी अमरेन्द्र प्रसाद सिंह से जानकारी ली तो उन्होने बताया कि मामला उनके संज्ञान में आया है और सचल दल टीम को बुलाया गया है जो भी शिकायत दी जायेगी उसके बाद कारवाही की जायेगी।

(रिपोर्ट-अनुज कौशिक, जालौन)

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...