छात्रसंघ अध्यक्ष उस्मानी ने मन्नान वानी को आतंकी मानने से किया इंकार

0 15

अलीगढ़ –अलीगढ मुस्लिम विश्वविद्यालय के छात्रसंघ भवन में पदाधिकारियों ने छात्रसंघ आमसभा की बैठक की।इस बैठक में भू-गर्भ विज्ञान विभाग के शोधार्थी छात्र मन्नान वानी को लापता मानते हुए प्रधानमंत्री ओर उत्तर प्रदेश और जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर उसकी तलाश की मांग की है।

वही छात्रसंघ पदाधिकारियों का मानना है कि अभी तक किसी भी सुरक्षा एजेंसी की जांच में मन्नान वानी के प्रतिबंधित आतंकी संगठन से संबंधों की पुष्टि नही हो सकी है।इसलिए उसे वह निर्दोष मान रहे है।अगर हमारी मांगों को शीघ्र नही माना गया तो विश्वविद्यालय में और देशव्यापी आन्दोलन करेंगे।

अमुवि छात्रसंघ भवन में छात्रसंघ अध्यक्ष मशकूर अहमद उस्मानी की अध्यक्षता में अमुवि छात्रसंघ की आमसभा हुई।अध्यक्ष  मकशूर अहमद उस्मानी ने कहा कि शौधार्थी छात्र मन्नान वानी को लापता हुए दो सप्ताह से अधिक हो गया है ,लेकिन आज तक आईबी सहित किसी भी इंटेलिजेंस एजेंसी की जांच में यह साबित नही हो सका है कि मन्नान वानी के किसी भी प्रतिबंधित आतंकी संघठन से सम्बंध है।सिर्फ मीडिया की रिपोर्ट के आधार पर किसी को आतंकी नही माना जा सकता है।जब तक देश की कोई भी अधिकृत सुरक्षा एजेन्सी इसकी पुष्टि न कर दे।

Related News
1 of 1,456

बता दें कि दो सप्ताह बीत जाने के उपरांत भी सुरक्षा एजेंसियां मन्नान के बारे में कोई भी सुराग नही लगा सकी की वह कहाँ और किस हाल में है।इसलिए हमने  छात्रसंघ आम सभा मे मंथन करने के बाद मन्नान वानी को निर्दोष मानते हुए देश के प्रधानमंत्री,उत्तर प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के सीएम को पत्र लिखकर अमुवि के लापता छात्र को शीघ्र तलाश करने और उसकी जांच के बारे में खुलासा करने की मांग की है।

अगर एक सप्ताह में मांग नही मानी गयी तो अमुवि छात्रसंघ पदाधिकारीअमुवि के हॉस्टलों में छात्रों के बीच जाकर मन्नान वानी के लापता होने की जानकारी देकर विश्वविद्यालय से लेकर देशव्यापी आन्दोलन करेंगे।इस दौरान छात्रसंघ उपाध्यक्ष सज्जाद सुभान राथर,सचिव अबु फहद सहित अन्य छात्र नेता भी मौजूद रहे।

(रिपोेर्ट-पंकज शर्मा,अलीगढ़)

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...