पुरानी रंजिश में छात्र को उतारा मौत के घाट
फर्रुखाबाद–थाना अमृतपुर में अवस्थी परिवार में करीब छः माह पहले से मेड़ पर चंदनिया के पेड़ को लेकर झगड़ा शुरू हुआ था।जिसमे दबंगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था, लेकिन उनकी पुलिस द्वारा गिरफ्तारी नही की गई।जिस कारण उनके हौसले बुलंद थे।
दबंगों ने दिनदहाड़े युवा सूर्यांश उर्फ तन्नू अवस्थी की गोली मारकर हत्या कर दी।तन्नू थाना व कस्बा अमृतपुर निवासी सर्वेश अवस्थी उर्फ राजीव का 16 वर्षीय पुत्र था। तन्नू आज सुबह पिता व बाबा मुन्नू अवस्थी के साथ गांव के पश्चिम और खेत में चारा काट रहा था। उसी समय गांव के राधा किशन उर्फ गुल्लू अवस्थी उनके पुत्र गौरव कुमार, कल्लू उर्फ शिवम एवं कोमल ने असलाहो से लैस होकर तन्नू को घेर लिया। तन्नू जान बचा कर भागा तो हमलावरों ने पीछा करके उसके ऊपर फायरिंग की।
सीने में व हाथ में गोली लगने से तन्नू की नारायणदेव उर्फ खल्ला अवस्थी के मूंगफली के खेत में मौत हो गई। हत्या करने के बाद हमलावर शस्त्र लहराते हुए चले गए। बताया जाता है राजीव का हमला हमलावरों से कई वर्षों से जमीनी रंजिश चल रही है। बीते दिन भी हमलावरों ने गाली गलोच कर राजीव को मार डालने के लिए धमकाया था। राजीव की शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल की थी यदि पुलिस कल ही सख्त कार्रवाई करती तो तन्नू की हत्या टल सकती थी। आरोपी गुल्ली 376 के मुकदमे में 7 साल की सजा काट चुका है। उसके ऊपर अन्य कई भी मुकदमे बताए गए। तन्नू की मौत होते ही घर में कोहराम मच गया। तन्नू क्रिस्चियन इंटर कॉलेज मैं कक्षा 12 का छात्र था।वह अपने घर मे सबसे सीधा माना जाता है।
शान की लड़ाई में इस प्रकार की घटना को अंजाम दिया गया।जिसमें तन्नू की मौत के साथ पिता राजीव व बाबा गम्भीर रूप से घायल हो गए।डॉक्टर योगेंद्र सिंह ने बताया कि डॉक्टर नीरज यादव ने उसका परीक्षण किया था।वह मृत अवस्था मे लाया गया था।मैंने मीमो कोतवाली भेज दिया है। वही अपर पुलिस अधीक्षक त्रिभुवन सिंह ने बताया कि खेत मे चारा काटने के दौरान परिवार के लोगो मे पहले लाठी डंडे चलने के बाद तन्नू नाम के युवक की हत्या कर दी गई।उसके साथ उसके पिता व बाबा घायल हुए है मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।आरोपियों की गिरफ्तारी कर जेल भेजा जायेगा।
( रिपोर्ट- दिलीप कटियार, फर्रुखाबाद )