वाराणसी में छात्र नेता की गोली मारकर हत्या

0 16

वाराणसी –सीएम योगी के लाख दावों के बाद भी यूपी में अपराधिक घटनाएं रुक नहीं रहीं है.ताजा मामला वाराणसी का है जहां उदय प्रताप कॉलेज के छात्रावास के पास रविवार देर रात बीकॉम के छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई.

Related News
1 of 791

बताया जा रहा है कि छात्रसंघ चुनाव को लेकर छात्रों के बीच हुई आपसी रंजिश में इस वारदात को अंजाम दिया गया है. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.वहीं हत्या को लेकर छात्रों में जबरदस्त आक्रोश को देखते मिल रहा है. फिलहाल कालेज परिसर में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और पुलिस घटना की जांच में जुट गई है.

बता दें कि  मृतक छात्र विवेक सिंह (22) मूल रूप से आजमगढ़ जिले के तरवा थाना क्षेत्र के जममुडीह गाँव का रहने वाला था. वह उदय प्रताप कॉलेज में बी कॉम द्वितीय वर्ष का छात्र था. रविवार की रात वह कॉलेज परिसर स्थित पीजी हास्टल में एक छात्र के कमरे में सोया था. देर रात गोलियों की आवाज सुन कर छात्रावास के छात्र बाहर निकले तो उन्होंने विवेक सिंह को खून से लथपथ पड़ा पाया.

पुलिस की मदद से विवेक को दीनदयाल अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मौके पर पहुंचे एसएसपी आनंद कुलकर्णी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में हत्या की वजह छात्रसंघ चुनाव को लेकर छात्रों के बीच पुरानी रंजिश बताई जा रही है.फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...