छेड़छाड़ से तंग आकर नाबालिग छात्रा ने मौत को लगाया गले
हाथरस–यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के एन्टी रोमियों स्कॉट को एक बार फिर हाथरस के मनचलो ने चुनौती दी। मनचले की छेड़छाड़ से परेशान होकर छात्रा ने मौत को गले लगा लिया।
मामला थाना हसायन क्षेत्र स्थित एक गाँव का है जहाँ 11.12.18 को ने मनचले की छेड़छाड़ से परेशान होकर घर के अंदर ही अपने आप को फांसी के फंदे पर लटका लिया। परिजनों ने आनन फानन में छात्रा को फंदे से उतार कर अलीगढ के मैक्स फोर्ट अस्पताल उपचार के लिए ले गए जहाँ डॉक्टरों ने छात्र की हालत को नाजुक देखते हुये दिल्ली के लिए रेफर कर दिया। जहा सफदरगंज अस्पताल में उपचार के दौरान छात्रा ने दम तोड़ा दिया। कई महीने से मनचला (नरेश ) छात्रा से स्कूल जाते और आते समय छेड़छाड़ करता जिसकी शिकायत छात्रा ने अपने परिजनों से भी की लेकिन वो नहीं मन लगातर छात्रा को परेशान करता रहा इसीलिए इस रोजाना की छेड़छाड़ से तंग आकर छात्रा ने अपनी पढ़ाई तक छोड़ी दी। लेकिन युवक का किसी न किसी तरह छात्रा को तंग करता रहा और आखिर कर छात्रा ने मौत को गले लगाना ही सही समझा और फाँसी के फंदे पर झूल गई।
मृतक छात्रा के पिता ने आरोपी युवक की शिकायत थाना हसायन पर की पुलिस पिता की तहरीर पर युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया और उसकी तलाश में जुटी गई। लेकिन अभी तक मनचला युवक पुलिस की पहुँच से दूर है।
इस पुरे मामले में पुलिस कह रही है कि घटना इस प्रकार नहीं है। एक लकड़ी ने सुसाइड कर लिया था। घरवाले उतार कर ले गए बिना पुलिस को बताये। अलीगढ उपचार के लिए वहाँ से डॉक्टरों ने रेफर कर दिया इलाज के लिए दिल्ली जहा उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। परिजनों ने आकर थाने पर बताया इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी को तलाश कर रहे है। जल्द ही उसको गिरफ्तार कर लिया जायेगा।
(रिपोर्ट- सूरज मौर्या, हाथरस )