स्वतंत्रता दिवस व रक्षाबंधन को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम
फर्रुखाबाद— आजादी का पर्व और रक्षाबंधन का त्यौहार एक साथ पड़ने के कारण पुलिस ने चेकिंग अभियान शुरू कर दिया है।जिले में सभी रेलवे स्टेशनों पर सुबह शाम सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
उसके साथ एसपी डॉक्टर अनिल कुमार मिश्रा ने शहर की होटल बस स्टॉप के साथ हर तिराहा चौराहा पर चेकिंग करा रहे है।उन्होंने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम कर दिए गए है।
आजादी के इस पर्व पर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमो का आयोजन किया जायेगा ।उसके साथ ही जिले के सभी थानों को भी दिशा निर्देश जारी कर दिए है वही शहर क्षेत्र में अतिरिक्त फोर्स का इंतजाम किया गया।जिससे कोई भी किसी वजह से त्योहार में खनन पैदा न हो सके।शहर के हर बाजार में राखियों की खरीददारी के लिए भीड़ लगी हुई है वही बुक स्टाल से लेकर कई दुकानों पर तिरंगा बिकते दिखाई दे रहे है।
यह पहली बार हुआ है जब रक्षाबंधन व स्वतंत्रता दिवस एक साथ पड़ रहे है।जिसके चलते बाजारों में जिस प्रकार खरीददारी या बिक्री होनी चाहिए वह नही दिखाई दी।बाजारों में तिरंगा राखी की मांग बहुत दिखाई दी लोग सूट फेनी सिवइयां की भी खरीददारी करते दिखाई दे रहे है।
(रिपोर्ट-दिलीप कटियार,फर्रुखाबाद)