जम्मू मुरी एक्सप्रेस में बम की सूचना से हड़कंप, ट्रेन रोककर ली तलाशी
कौशाम्बी — टाटानगर से जम्मू तवी जा रही ट्रेन संख्या 11801 अप मुरी एक्सप्रेस में बम होने की सूचना से हड़कंप मच गया,जिसके बाद ट्रेन को उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी स्टेशन पर रोक दिया गया। बताया जा रहा कि है एक महिला ने आरपीएफ कंट्रोल को फोन कर ट्रेन में बम होने की आशंका जताई थी।
महिला ने आरपीएफ को फोन कर बताया कि जनरल कोच के टॉयलेट पर कुछ लोग अपना सामान रख कर उतर गए। इस सूचना के आधार पर ट्रेन को सिराथू में रोककर यात्रियों को उतारकर ट्रेन की सघन जांच की गई। यह ट्रेन टाटानगर से जम्मू की तरफ जा रही थी। वही बम की सूचना मिलने से ट्रेन में मौजूद यात्रियों में हड़कंप मच गया। हालांकि संदिग्ध वस्तु मिलने के बाद मुरी एक्सप्रेस के दो जनरल कोच और गार्ड के डिब्बे को अलग कर ट्रेन रवाना कर दी गई, पुलिस सूत्रों के मुताबिक जनरल कोच के शौचालय में एक संदिग्ध बैग मिला पर उसमें कुछ ऐसा नहीं था।