सिटी बसों की हड़ताल से यात्री हुए बेहाल !
लखनऊ– सोमवार सुबह जब राजधानीवासी रोज की तरह अपने गंतव्य स्थल की ओर जाने लगे तो चारबाग में बसों को न देखकर एक पल के लिए भौचक्के रह गए। एक तरफ तो लोगों को अपने – अपने दफ्तर और अन्य कार्यस्थलों पर पहुंचने की जल्दी थी तो वहीं दूसरी तरफ कोई साधन न मिलने से लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
चारबाग में आज सुबह चारों तरफ केवल लोगों की ही भीड़ नजर आ रही थी। सब के सब हैरान – परेशान होकर साधन तलाश रहे थे। ज्यादातर लोग ऑटो बुक करके ही अपने अपने दफ्तर रवाना हुए। वहीं चारबाग पर ही रोज की तरह सिटी बस से सफर करने वाली नेक्सस ग्रुप में कार्यरत नेहा सिंह ने बताया कि-‘ एक तरफ तो ऑफिस पहुंचने की जल्दी होती है वहीं इस तरह अचानक से बसों के हड़ताल पर चले जाने से हम लोग को काफी दिक़्क़तों का सामना करना पड़ता है।’ वहीं मौजूद भाजपा परिवहन मंत्री के सोशल मीडिया प्रभारी अजीत सिंह ने कहा -‘ बसों की अचानक हुई इस हड़ताल से आज तो यहां पर ऑफिस पहुंचने के लिए कोई साधन ही नहीं मिल रहा है। ऐसे में अब तो ओला कैब का ही सहारा है। ‘
बता दें कि वेतन न मिलने के चलते सिटी बस कर्मियों ने शनिवार को लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विस लिमिटेड एमडी के साथ हुई वार्ता विफल होने के बाद हड़ताल का ऐलान कर दिया था । रविवार मध्य रात्रि से ही सिटी बसों का चक्का जाम होना तय माना जा रहा था । शनिवार को जिन पांच प्रमुख बिंदुओं को लेकर सेंट्रल रीजनल वर्कशाप कर्मचारी संघ के क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रमोद कुमार व क्षेत्रीय मंत्री राजकमल सिंह की वार्ता सिटी बस के प्रबंध निदेशक आरिफ सकलैन के साथ हुई, वह असफल रही। पांच सूत्री मांगों में से किसी पर भी सहमति न बनने से क्षेत्रीय मंत्री राजकमल सिंह ने रविवार की आधी रात से कार्य बहिष्कार का एलान कर दिया था ।
रिपोर्ट- श्वेता सिंह , लखनऊ