धरने पर लेखपाल, ठप हुये राजस्व कार्य
बहराइच–उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के बैनर तले अपनी आठ सूत्रीय मांगों को लेकर मंगलवार को शुरू हुआ लेखपालों का धरना प्रदर्शन दूसरे दिन बुधवार को भी जारी रहा।
लेखपालों के कलमबंद हड़ताल से राजस्व कार्य ठप रहे। लेखपाल संघ के तहसील अध्यक्ष शिव कुमार ने कहा कि हम लोगों का कलम बंद हड़ताल व धरना प्रदर्शन कल भी जारी रहेगा | महामंत्री मुकेश यादव ने ने कहा कि 13 दिसंबर से जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। तहसील महामंत्री ने कहा कि कहा जब मांगे पूरी नहीं हो जाती तब तक उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के बैनर तले हम सब का संघर्ष जारी रहेगा ।
धरना प्रदर्शन के दौरान पूर्व अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव,शंभू कुमार,सीताराम जयसवाल, रवि वर्मा, रमेश सरोज, लाल बहादुर शुक्ला, सतीश दीक्षित,अकील अहमद सहित मिहींपुरवा तहसील क्षेत्र के समस्त लेखपाल मौजूद रहे।
(रिपोर्ट-अनुराग पाठक, बहराइच)