भूसा लोड ट्रक बना आग का गोला, अधूरी रह गई बेटी के हाथ पीेले करने की ख्वाहिश

0 333

एटा–एटा जनपद में भूसा लोड करते समय कैंटर ट्रक आग का गोला बन गया और देखते ही देखते केंटर ट्रक में आग की लपटें निकलने लगी। वही आग की सूचना पर स्थानीय लोगों ने दमकल को भी सूचना दी लेकिन दमकल की गाड़ियां घंटों तक मौके पर नहीं पहुंची।

जिसके बाद ग्रामीणों ने मिलकर बाल्टियों में पानी भरकर और मिट्टी से 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया, तो वही ट्रक में आग लगने के बाद आग की चपेट में आसपास के खेत भी आ गए जिससे किसानों का भारी नुकसान हुआ है,और गेहूं की भारी फसल भी जलकर राख हो गई। वही आग लगने से किसानों के अरमानों पर पानी फिर गया अगर सूत्रों की माने तो एक किसान का 10 लाख रुपए से अधिक का नुकसान हुआ है, जबकि किसान फसल बेचकर अपनी बेटी की शादी करना चाहता था बेटी के हाथों की मेहंदी सुनी रह गई और पिता के अरमानों पर पानी फिर गया, यह भी एक कहीं कुदरत के कहर से कम नहीं है।

Related News
1 of 88

जबकि पूरी तरीके से ट्रक भी जलकर राख हो चुका है, तो वही कंडक्टर और ड्राइवर की झुलसने से हालत गंभीर बताई जा रही है स्थानीय लोगों ने सीएचसी जलेसर में ट्रक चालक को भर्ती करा दिया है जहा उसकी हालत अभी भी गंभीर बताई जा रही है और ये पूरी घटना थाना जलेसर क्षेत्र के रेजुआ गांव की बताई जा रही है।

(रिपोर्ट-आर.बी.द्विवेदी, एटा)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...