पत्थर खदान धंसी, 6 मजदूर दबे एक का निकाला शव,बचाव कार्य जारी

0 22

सोनभद्र — जिले में 28 फरवरी का दिन खनन क्षेत्र के मजदूरों के लिए एक फिर मनहूस दिन साबित हुआ। यहां देर शाम एक पत्थर खदान ब्लास्टिंग के दौरान धसने से 6 मजदूर मलबे में दब गए , जिनमे एक मजदूर शव बाहर निकाला जा सका है और मौके पर बचाब कार्य जारी है।जबकि दो अन्य घायल हो गए।अभी चार और मजदूरों के दबे होने की आशंका चताई जा रही है।

बताते चले की वर्ष 2012 में 28 फरवरी को ही एक पत्थर खदान दरक गयी थी जिसमे 12 मजदूरो की पत्थरो के मलबे मे दब कर मौत हो गयी थी । उसी हादसे की पुनरावृत आज 28 फरवरी 2020 शुक्रवार को उसी तरह का खनन हादसा हो गया । शुक्रवार को इस हादसे मे कई मजदूरो के दबे होने की बात कही जा रही है । जनपद सोनभद्र में खनन की चर्चा पूरे प्रदेश में होती रही है । प्रशासन के नाक के नीचे चल रहा यह गोरख धंधा उस समय प्रशासन के गले की फांस बन रही है । जब ओबरा थाना  इलाके के शारदा मंदिर के पास पत्थर खनन इलाके में वर्षो सफल फुल रहा ।

Related News
1 of 870

खदान मे  खनन के लिए कम्प्रेसर मशीन से ड्रिल करके विस्फोटक भरने का होल किया जा रहा था तभी कम्पन से पत्थर का टीला मलबा के रुप मे काम कर रहे मजदूरो व ट्रैक्टर के ऊपर गिर गया । खदान मे पत्थर धसकने से कई मजदूरों के दबे होने की आशंका है । तो वही मौके से गम्भीर रुप से घायल दो मजदूरो को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। मौके पर जिला प्रशासन की रेस्क्यू टीम ने शव भी बाहर निकाल लिया है।रेस्क्यू का कम अभी लगातार जारी है । मलबा पोकलेन की मदद से हटाया जा रहा है।

(रिपोेर्ट-रविदेव पाण्डेय,सोनभद्र)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...