मामूली विवाद के चलते युवक की हत्या, छावनी में तब्दील हुआ गांव

0 12

फर्रुखाबाद– वर्षों से चली आ रही पुरानी रंजिश ने पानी के विवाद में नया रंग ले लिया।जिससे मारपीट के दौरान पथराव किया गया। जिसमे एक मासूम किशोर की मौत हों गयी।जबकि कई अन्य जख्मी हो गये।

Related News
1 of 788

यह विवाद दोनो परिवारों में काफी समय से चलता आ रहा था लेकिन गांव के सम्मानित लोगो की बात मानकर पीड़ित परिवार की तरफ से पुलिस से शिकायत कभी नही की गई जिसके चलते एक युवक की झगड़े में मौत हो गई है।जहानगंज थाना क्षेत्र के ग्राम न्यामतनगर भड़ौसा निवासी जाकिर अली के परिवार के साथ पड़ोस के कुछ मदरसा संचालकों का विवाद चल रहा था।जाकिर अली का 17वर्षीय पुत्र अरबाज घर क बाहर नहा रहा था।तो आरोपियों ने नाली में पानी निकलने पर आपत्ति की और ईंट नाली में रख दी।जिससे पानी बंद हो गया।पानी बंद करने का विरोध किया तो शोर-शराबा सुनकर जाकिर अली की पत्नी रूबी उर्फ़ नूरजंहा आ गयी । उसके साथ आरोपियों की कहासुनी होने लगी।देखते ही देखते आरोपियों ने पथराव कर दिया।दबंगई में पत्थरबाजी हुई।जिसमे जाकिर अली का पुत्र अरबाज गम्भीर हो गया।जबकि उसके परिवार के वाजिद,रिहान आदि लोग जख्मी हो गये।

घटना के बाद जाकिर अली अपने पुत्र को लेकर लोहिया अस्पताल पंहुचे तो चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। मृतक गाँव में ही एमएच पब्लिक स्कूल में कक्षा चार का छात्र था। एसपी डॉ0 अनिल कुमार मिश्रा एएसपी त्रिभुवन सिंह,सीओ राजवीर व प्रभारी निरीक्षक अंगद सिंह मौके पर पंहुचे और जाँच पड़ताल की।लोहिया के चिकित्सक डॉ0 राजकिशोर ने बताया की फ़िलहाल मृतक के शरीर पर बाहरी चोट के निशान नही मिले है।मौत का कारण पोस्टमार्टम से पता चलेगा।एएसपी त्रिभुवन सिंह ने बताया कि जाँच की जा रही थी तभी सामने आया कि मामूली विवाद को लेकर गांव दोनो पक्षो में ईंट पत्थर लाठी डंडे चले जिसमे बताया गया कि एक 17 वर्षीय युवक के अंदरूनी चोटे लगी जिस कारण उसकी मौत हो गई शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।मुकदमा दर्ज कर लिया गया आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम लगा दी गई है।

(रिपोर्ट-दिलीप कटियार, फर्रुखाबाद ) 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...