कन्हैया कुमार के काफिले पर पथराव

0 31

न्यूज डेस्क — भाकपा नेता और जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार के काफिले पर मधेपुरा जिला के समीप गुरूवार को अज्ञात उपद्रवियों द्वारा फिर पथराव किया गया पर इसमें किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। बता दें कि बीते 24 घंटों में कन्हैया कुमार के साथ दूसरी हमला हुआ है।

Related News
1 of 1,065

भाकपा के राज्य सचिव सत्य नारायण सिंह ने पटना में एक बयान जारी कर इस घटना की कड़ी निंदा की और हमलावरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।सिंह ने कहा कि बुधवार को सुपौल में एक ऐसा ही हमला हुआ, जिसमें वाहन क्षतिग्रस्त हुआ और कई लोग घायल हो गए थे।

उन्होंने कहा कि ये हमले आरएसएस और भाजपा समर्थित लोगों द्वारा करवाए जा रहे हैं। अगर सरकार तत्काल कोई कदम नहीं उठाती है तो हम आंदोलन करने को मजबूर होंगे।CAA-NPR-NRC के विरोध में राज्यव्यापी यात्रा कर रहे कन्हैया कुमार के काफिले पर 1 फरवरी को सारण जिले में भी हमला किया गया था। कन्हैया कुमार की राज्यव्यापी यह यात्रा 29 फरवरी को पटना में संपन्न होगी।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...