शेयर बाजार में भूचाल: निवेशकों के 3 लाख करोड़ रुपये डूबे !

0 15

न्यूज डेस्क — घरेलू शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन भारी गिरावट के चलते भारतीय निवेशकों के करीब तीन लाख करोड़ डूब गए है. 

Related News
1 of 1,062

दरअसल अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में कमजोरी गहराने के बाद विदेशी निवेशकों की ओर से हुई बिकवाली के चलते भारतीय शेयर बाजार लुढ़क गए है. बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स फिलहाल (12 PM) सेंसेक्स 850 अंक की गिरावट के साथ 35,128 के स्तर पर आ गया है. वहीं, एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 250 अंक लुढ़ककर 10,599 के स्तर पर पहुंच गया है. जिसके चलते निवेशकों के 3.13 लाख करोड़ रुपये डूब गए है.

दअसल बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों के शेयरों का पूंजीकरण 1,43,71,351.05 रुपये से गिरकर 1,40,57,705.04 रुपये पर आ गया है. वहीं कोटक म्युचुअल फंड के एमडी, नीलेश शाह का कहना है कि करेंसी (भारतीय रुपया), क्रेडिट, इंटरेस्ट मार्केट से मिले खराब संकेतों से बाजार में गिरावट देखने को मिल रही है. इसके अलावा आईएलएंडएफएस के रेटिंग डाउनग्रेड से दबाव बना हुआ है. हालांकि, उनका कहना है कि निवेशकों को फिलहाल घबराना नहीं चाहिए, बल्कि गिरावट पर अच्छे शेयरों में निवेश करना फायदेमंद रहेगा.

नीलेश शाह का मानना है कि शेयर बाजार रेपो रेट में 3-4 बढ़ोतरी मानकर चल रहा है. कच्चे तेल में तेजी से महंगाई का खतरा बना हुआ है, ऐसे में इस बार की पॉलिसी दरों में 0.25 फीसदी की बढ़ोतरी मुमकिन है.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...