Shamli Encounter: शामली मुठभेड़ में घायल STF इंस्पेक्टर सुनील कुमार शहीद, लगी थी 3 गोलियां
Shamli Encounter: उत्तर प्रदेश में अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। पुलिस और STF मिलकर खूंखार अपराधियों का ताबड़तोड़ एनकाउंटर कर रही है। इसी क्रम में यूपी STF की टीम ने शामली में चार अपराधियों को मार गियारा था। हालांकि इस मुठभेड़ में बदमाशों की तीन गोली लगने से STF के तेज तर्रार इंस्पेक्टर सुनील कुमार (Sunil Kumar) शहीद हो गए।
Shamli Encounter: बहादुर पुलिसकर्मियों में होती थी गिनती
मेरठ एसटीएफ के शहीद इंस्पेक्टर सुनील कुमार (STF officer Sunil Kumar) की गिनती यूपी पुलिस के तेज तर्रार और बहादुर पुलिसकर्मियों में होती थी। सुनील कुमार कई बड़े एनकाउंटर में शामिल रहे और उन्होंने एसटीएफ में कई ऑपरेशन को लीड किया। वहीं अपने आखिरी मुठभेड़ में मुस्तफा कग्गा गैंग के 1 लाख के इनामी बदमाश अरशद और उसके तीन साथियों को मार दिया था।
हालांकि, इस मुठभेड़ में उन्हें पेट में तीन गोलियां लगी थीं। जिससे उनका पित्ताशय और आंत बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए थे। गुरुवार शाम गुरुग्राम के मेदांता में उन्होंने अंतिम सांस ली। इंस्पेक्टर सुनील की मौत को पुलिस विभाग के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।
Shamli Encounter: बतौर कांस्टेबल हुए थे भर्ती
बता दें कि मेरठ के मसूरी गांव निवासी इंस्पेक्टर सुनील 1990 में बतौर कांस्टेबल यूपी पुलिस में भर्ती हुए थे। उन्होंने 1997 में हरियाणा के मानेसर से कमांडो ट्रेनिंग ली थी। 2002 में उन्हें हेड कांस्टेबल के पद पर प्रमोट किया गया था। इस दौरान यूपी पुलिस ने अपराध पर नियंत्रण के लिए स्पेशल टास्क फोर्स का गठन किया था। सुनील कुमार 2009 में STF में शामिल हुए थे। तब से वे यूपी STF में ही थे।
Shamli Encounter: ददुआ समेत इन खूंखार डकैतों का किया खात्मा
शहीद इंस्पेक्टर सुनील कुमार (STF officer Sunil Kumar) एक तेज तर्रार, बहादुर और निडर पुलिस अधिकारी थे। यूपी एसटीएफ में रहते हुए वे कई एनकाउंटर में शामिल रहे। ददुआ और ठोकिया जैसे खूंखार डकैतों के एनकाउंटर में भी शामिल रहे। 2008 में ठोकिया के एनकाउंटर के बाद ही 2011 में उन्हें टर्म प्रमोशन मिला और वे इंस्पेक्टर बन गए। शहीद सुनील कुमार ने अनिल दुजाना और केवट डकैत का भी खात्मा किया था। अपने आखिरी एनकाउंटर में कग्गा गैंग के कुख्यात अपराधी अरशद और उसके तीन साथियों को भी मार गिराया।
Shamli Encounter: पैतृक गांव में हुआ अंतिम संस्कार
शहीद इंस्पेक्टर सुनील कुमार को आज मेरठ पुलिस लाइन में श्रद्धांजलि दी जाएगी। उसके बाद उनके पैतृक गांव मसूरी में पूरे सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी शहीद इंस्पेक्टर सुनील कुमार को श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने शहीद सुनील कुमार के परिवार को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता, परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी और गांव की एक सड़क का नामकरण उनके नाम पर करने की घोषणा की है।
ये भी पढ़ेंः- Monkeypox Virus ने भारत में दी दस्तक ? जानें इसके लक्षण और बचाव के तरीके
ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)