आम जनता के लिए खुले लोकभवन के दरवाजे, कर सकेंगे अटल जी की ‘प्रतिमा’ के दर्शन

0 62

लखनऊ–यूपी की राजधानी लखनऊ के लोकभवन स्थित पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा के दर्शन आम लोग कर सकेंगे। जनता अपने प्रिय नेता की प्रतिमा का अवलोकन कर उन्हें श्रद्धांजलि दे सके, इसे ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है।

Related News
1 of 1,032

आमजन यहां लोक भवन स्थित पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की प्रतिमा का दर्शन प्रत्येक रविवार को पूर्वान्ह 10 बजे से अपरान्ह 05 बजे तक कर सकेंगे। यह निर्णय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने लिया है। उन्होंने कहा कि जनता अपने प्रिय नेता की प्रतिमा का अवलोकन कर उन्हें श्रद्धांजलि दे सके, इसे ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है।

यह सुविधा आगामी रविवार 12 जनवरी, 2020 से प्रभावी हो जाएगी। मुख्यमंत्री जी ने सचिवालय प्रशासन विभाग एवं पुलिस को इस सम्बन्ध में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...