शिवसेना के प्रदेश अध्यक्ष का बयान,-‘ भाजपा राम श्रापित पार्टी ‘

0 15

फर्रुखाबाद–भाजपा के घटक दल भाजपा से सीट के बंटवारे को लेकर लगातार उसकी टांग खींचते नजर आ रहे है।वही आज शिवसेना के उत्तर प्रदेश प्रमुख अनिल सिंह ने वार्ता में बताया कि यूपी में उन्होंने भाजपा के साथ लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए दस सीटो की मांग है। 

Related News
1 of 614

जिसमे फर्रुखाबाद,कन्नौज,मथुरा,अयोध्या,रायबरेली, केशर बाग,लखनऊ, अमेठी  अन्य दो सीट की मांग की है।वही साथ मे यह भी कहा कि जिस लोकसभा में आज तक भाजपा का उम्मीदवार न जीता हो उन लोकसभा सीटों को शिवसेना को दे देनी चाहिए।लेकिन लगता है कि भाजपा एक भी सीट देने को तैयार नही है उसी बजह से पूरे राज्य की 80 सीटो पर शिवसेना अपने उम्मीदवार खड़े कर रही है।साथ हमारे राज्य में भाजपा से गठबंधन चल रहा है।लेकिन अन्य राज्यो में हुए चुनावो में शिवसेना ने अपने आप चुनाव लड़ा था।वही उन्होंने राम भक्तो के साथ झूठ पर झूठ बोला है जिस राम के नाम पर चुनाव लड़ रहे उसी का मंदिर नही बनबा पाए।

वर्तमान में भाजपा राम श्रापित पार्टी बन गई है।हम हर लोकसभा सीट पर चुनाव इसलिए लड़ रहे है जिससे हिन्दुतत्व खतरे में न पड़ सके।वही तीन दिन के अंदर फर्रुखाबाद लोकसभा के उम्मीदवार के रूप में बड़ा चेहरा होगा जो राजनीति पार्टियों में हलचल पैदा कर देगा उसकी घोषणा तीन दिन के अंदर कर दी जायेगी।वही राम मंदिर के सवाल पर कहा कि आपसी समझौते से मन्दिर का हल नही निकल सकता है क्योंकि राम मंदिर हिन्दू समाज के लिए सबसे बड़ा आस्था का केंद्र है।कोर्ट को इस प्रकार से बात नही करनी चाहिए थी।

(रिपोर्ट- दिलीप कटियार, फर्रुखाबाद ) 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...