किसी नेता की औकात नहीं जो एक भी मुस्लिम को पाक भेज सके-शहनवाज हुसैन

0 47

बलिया — मुस्लिम विरोधी बयान देने वालों नेताओं को करारा जबाब देते हुए भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहनवाज हुसैन ने कहा की…

 “किसी नेता की औकात नहीं की किसी एक मुस्लिम को भी पाकिस्तान भेज सके”। शहनवाज हुसैन ने कहा की वो बाबर और मुगलों  की संतान नहीं बल्कि देश के ज्यादातर मुसलमान कन्वर्जन वाले है।

दरअसल बलिया में बीजेपी  के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहनवाज  हुसैन युवा चेतना के मकरसंक्रांति पर आयोजित मिलन समारोह के एक कार्यक्रम में  मुस्लिम विरोधी बयान देने वालों नेताओं को करारा जबाब देते हुए शहनवाज  हुसैन ने कहा की किसी नेता की औकात नहीं की किसी एक मुस्लिम को भी पाकिस्तान भेज सके।शहनवाज हुसैन ने कहा की वो बाबर और मुगलों की संतान नहीं बल्कि देश के ज्यादातर मुसलमान कन्वर्जन वाले है।  

Related News
1 of 618

मुस्लिम विरोधी बयान देने वाले नेताओं के बाबत जब शहनवाज़ हुसैन से पूछा गया की जब आपकी पार्टी के गिरिराज सिंह जैसे बड़े नेता मुस्लिमों के खिलाफ बोलते है तब शहनवाज हुसैन ने कहा की गिरिराज सिंह सरीखे नेता मुस्लिम विरोधी हो ही नहीं सकते क्योंकि उनके मंत्रालय की योजनाओं का सबसे ज्यादा फायदा मुसलमान ही उठाते है।

वही मीडिया के सवालों का जबाब देते हुए सपा बसपा गठबंधन पर कहा की अखिलेश यादव ने पिछली बार कांग्रेस को अपने साइकल पर बैठाया तो साइकल पंचर हो गई थी इस बार हांथी को बैठाया है तो साइकल की रिंग भी टूट जाएगी।

राहुल गांधी के संसद में आँख मारने के सवाल पर कहा की राहुल जी पहले बातों से मारते थे अब आँख से लोगों को मार रहे है ।राहुल जवान है आँख मार रहे है तो मई कोई कमेंट नहीं कर सकता।क्योंकि वो भी जवान है और मै  भी ।

(रिपोर्ट-मनोज चतुर्वेदी,बलिया)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...