भगवा क्रान्ति: अधिकारीगण काम छोड़कर भगवाकरण में व्यस्त

0 31

फर्रुखाबाद– उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार आते ही प्रदेश के अधिकारी जैसे भगवा रंग को लेकर एक नई क्रांति लाना चाहते हैं। जनपद के थानों से लेकर नगरपालिका की इमारतों को भगवा कलर किया जाने लगा है ।

Related News
1 of 1,456

अब तो ऐसा लग रहा है कि जनता का काम करने के लिए अधिकारियों के पास समय नही है परंतु अपने ऑफिस का भगवाकरण कराने के लिए उनके पास समय ही समय है। फर्रुखाबाद जनपद के तहसील की दीवारें भगवा रंग में शायद यही इशारा कर रही हैं कि योगी सरकार ने जनता को खुशहाल बनाने के लिए जो वादे किये थे ; योगी के अधिकारीगण उनको न पूरा करके केवल उनके रंग को अपनाकर उनको खुश करना चाहते है।

सदर तहसील के लेखपाल जनता की जमीन को दबंगों से तो खाली नही करा पा रहे है ; लेकिन उन्होंने अपने ऑफिस को भगवा रंग में जरूर करवा दिया है। यहां तक कि सदर तहसीलदार भूपेंद्र सिंह की नेमप्लेट पर भी भगवा रंग का असर दिख रहा है। बता दें जब से यूपी में योगी सरकार आयी है तभी से प्रदेश के कई जिलों में महत्वपूर्ण बिल्डिंगों का भगवाकरण जारी है। 

(रिपोर्ट – दिलीप कटियार , फर्रुखाबाद )

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...