रैगिंग से परेशान छात्र की हालत बिगड़ी

0 43

फर्रुखाबाद--फर्रुखाबाद के राजकीय पॉलीटेक्निक में कई दिनों से सीनियर छात्र जूनियरों के साथ रैगिंग कर रहे हैं। रैगिंग के चलते जनपद मऊ के एक छात्र के साथ कुछ सीनियर छात्रों ने निजी कार्य कराने का दबाव को लेकर मारपीट कर दी इससे परेशान छात्र गश खाकर गिर गया। 

Related News
1 of 1,456

जिसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया । मामला फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र में बेवर रोड, भोलेपुर स्थित राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज में जीपीएफ प्रथम वर्ष में अध्ययनरत छात्र के साथ उसके सीनियर छात्रों ने उत्पीड़न किया। बताया जा रहा है कि सीनियर छात्रों ने उससे पहले गाना सुनाने को कहा। जब उसने गाना नहीं सुनाए तो उसे जमकर पीटा। दोपहर में ज्यादा उत्पीड़न किया गया तो छात्र बेहोश हो गया।

आनन-फानन उसे फतेहगढ़ के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। मामला बढ़ते देख उसी कालेज के सीनियर छात्र भी वहां पहुंच गए। सीनियरों का दबाव देख पीड़ित छात्र अपने भविष्य को देख चुप हो गया। प्राचार्य आरके गुप्ता ने बताया कि पता किया था तो मालूम हुआ कि एक कक्षा में वरिष्ठ छात्र को भेज दिया गया था कि वह जूनियर छात्रों को कुछ बता दे। रैगिंग की जानकारी नहीं है।

(रिपोर्ट- दिलीप कटियार , फर्रुखाबाद )

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...