राज्यमंत्री के घर लाखों की चोरी,छावनी में तब्दील हुआ गांव

0 21

प्रतापगढ़ — सूबे के स्वतन्त्र प्रभार मंत्री डॉ महेंद्र सिंह के घर बीती रात चोरो ने  धावा बोला दिया। सोलह लाख रुपए के जेवर और करीब छह लाख की नकदी समेत कीमती सामानों की चोरी कर छत के रास्ते घुसे चोर आराम से फरार हो गए।

सुबह घर वालो ने घर का नजारा देख पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही एसपी भारी पुलिस बल और फारेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुचे।

जानकारी के मुताबिक कंधई कोतवाली के करमाही गांव के रहने वाले डॉ महेंद्र सिंह सूबे में राज्यमंत्री स्वतन्त्र प्रभार है। इनके पिता पांच भाई है और पूरा परिवार गांव में ही रहता है। गत दिनों महेंद्र सिंह के चाचा का देहांत हो गया जिनकी रविवार को तेरहवी का कार्यक्रम था। पहले मंत्री महेंद्र सिंह श्राद्ध कार्यक्रम में शामिल होकर व्यस्तताओं के चलते वापस गए थे और रविवार को फिर गांव आने का कार्यक्रम है। इस कार्यक्रम में शामिल होने पूरे परिवार की बहन-बेटियो के साथ ही सभी रिस्तेदारो का भी जमावड़ा है। 

Related News
1 of 1,456

परिवारिक लोग इस कार्यक्रम की तैयारियो में देर रात तक व्यस्त रहने के बाद सो गए सुबह जागने के बाद घर का नजारा देख सब सकते में आ गए। तुरन्त पुलिस को सूचना दी गई और घर के लोग घर मे रखे रुपये और ज्वेलरी के स्थान को सबसे पहले चेक किये तो सब कुछ लुट चुका था। ये घटना हुई महेंद्र सिंह के दो सगे चाचाओं के घर पर हुई।

बता दे कि सभी भाइयो के मकान एक लाइन से सटे हुए बने है। इनके घर के पीछे ही पट्टीदारों के भी दो घरो को चोरो ने निशाना बनाया। इनके चाचा बैजनाथ सिंह के घर से चोरो ने सात लाख के गहने और तीन लाख पच्चीस हजार की नकदी अलमारी तोड़ कर उड़ा दिए तो वही मंत्री के दूसरे चाचा के बेटे सुरेश सिंह जिनकी पत्नी गांव की प्रधान भी है के घर से दस लाख की ज्वेलरी और ढाई लाख की नकदी लेकर फुर्र हो गए। सुबह इस वारदात की खबर धीरे धीरे इलाके में फैल गई जिसके चलते इलाकाई लोगो का जमावड़ा लग गया।

वारदात की सूचना मिलते ही एसपी सन्तोष सिंह फारेंसिक टीम के साथ पहुच कर मामले से उच्चाधिकारियो को अवगत कराकर मामले की जांच में जुटे ही थे कि इलाहाबाद से एसपी क्राइम मनोज अवस्थी मय फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट और डॉग स्क्वायड के साथ मौके पर पहुचकर जांच में जुट गए। पूरे जिले की फोर्स भी गांव पहुच चुकी है। पूरा गांव छावनी में तब्दील हो चुका है। आईजी इलाहाबाद रमित शर्मा भी मौके पर पहुच चुके है।

गौरतलब हैकि मंत्री के घर हुई चोरी को जितनी गम्भीरता से पुलिस ने लिया है अगर थोड़ी भी गम्भीर सामान्य लोगो के यहा हो रही चोरियो और जिले में हो रही आपराधिक वारदातों पर होती और बदमाशो पर अंकुश लगाती तो आज चोरो और अपराधियों के हौसले इतने बुलन्द न होते। और मंत्री के घर वारदात को अंजाम देने की हिम्मत न जुटा पाते और प्रशासन से लेकर शासन तक कि इतनी बड़ी किरकिरी न होती।

(रिपोर्ट-मनोज त्रिपाठी,प्रतापगढ़)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...