वित्त राज्यमंत्री का बड़ा बयान-‘राम मंदिर नहीं है भाजपा का मुद्दा’

0 15

जालौन–राम मंदिर भाजपा का मुद्दा नहीं है, भाजपा की राम में केवल आस्था है। भाजपा ने कभी भी राम मंदिर के नाम पर चुनाव नहीं लड़ा है। यह बात केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री शिव प्रताप शुक्ला ने मीडिया से बात करते हुये जालौन के उरई में कही।

उन्होने कहा कि भाजपा ने कभी भी राम मन्दिर के नाम पर चुनाव नहीं लड़ा और न ही मोदी जी राम मंदिर के नाम पर चुनाव में जाते है। भाजपा की सिर्फ राम नाम में आस्था है और यह आस्था हमेशा रहेगी और राम मंदिर का सवाल है वह सिर्फ आपसी सहमति से ही बनेगा। उन्होने कहा कि GST को लागू हुये पूरे एक साल हो गया है, इसी लिये केंद्र की सरकार एक साल होने पर जश्न मनाएगी। यह जश्न दिल्ली के साथ सभी प्रदेशों में मनाया जायेगा।

Related News
1 of 618

दिल्ली में इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल मौजूद रहेगे जबकि वित्तमंत्री अरुण जेटली स्वास्थ्य खराब होने के कारण वीडियों कान्फ्रेंसिंग के जरिये इसमें शामिल होगे। उन्होने बताया कि जीएसटी आने से सभी को फायदा हुआ, जो पहले 32 प्रतिशत होती थी वह केवल अब 28 प्रतिशत है जिसमें 28 प्रतिशत केवल 50 चीजों पर है बाकी 18 प्रतिशत से नीचे है। वही उन्होने डीजल पैट्रोल को भी जीएसटी में लाने की बात कही। उन्होने कहा केंद्र के साथ राज्य सरकारें जब जीएसटी काउंसल में इसे लायेगी जल्द इससे राहत मिलेगी। 

वही जब उनसे पूंछा कि कांग्रेस ने भाजपा के अध्यक्ष अमित शाह पर नोट बंदी घोटाले का आरोप लगाया तो उन्होने कहा कि प्रदेश की सभी कापरेटिव बैंको में नोट जमा हुये राहुल जी खुद जाकर देखा आये। जिसकी सरकार में सबसे ज्यादा घोटाले हुये है वह घोटाले की बात कर रहे है।

( अनुज कौशिक, जालौन )

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...