‘राज्य सरकार नगरीय ठोस अपशिष्ट प्रबन्धन के लिए प्रतिबद्ध’:CM योगी

0 21

लखनऊ–उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कहा है कि राज्य सरकार नगरीय ठोस अपशिष्ट प्रबन्धन के लिए प्रतिबद्ध है। इस सम्बन्ध में नीति प्रख्यापित की जा चुकी है। राज्य सरकार की साॅलिड वेस्ट मैनेजमेंट पाॅलिसी के तहत पी.पी.पी. माॅडल पर कार्य करने की इच्छुक कम्पनियों को प्रदेश में प्लाण्ट स्थापित किए जाने के लिए सुविधाएं मुहैया करायी जाएंगी। 

Related News
1 of 1,456

मुख्यमंत्री जी आज यहां लोक भवन में प्रदेश में साॅलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लाण्ट स्थापित करने की इच्छुक कम्पनियों की परियोजनाओं के सम्बन्ध में किए गए प्रस्तुतिकरण के अवसर पर विचार व्यक्त कर रहे थे। उत्तर प्रदेश इन्वेस्टर्स समिट-2018 के सफल आयोजन के बाद से निजी निवेशक प्रदेश में निवेश के लिए लगातार आकर्षित हो रहे हैं। निवेशकों के लिए राज्य सरकार सुविधाएं प्रदान कर रही है। उन्होंने कहा कि नगरीय ठोस अपशिष्ट प्रबन्धन से ‘स्वच्छ भारत मिशन’ को सहायता मिलेगी। साथ ही, साॅलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लाण्टों की स्थापना से ऊर्जा भी उपलब्ध हो सकेगी।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री जी ने साॅलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लाण्ट स्थापित करने की इच्छुक कम्पनियों के प्रस्तुतिकरण का अवलोकन किया। इस प्रस्तुतिकरण में 5 कम्पनियों ने भाग लिया। ये कम्पनियां थीं – जी.सी., आई.एल. एण्ड एफ.एस., ए.जी. डाॅटर्स, ए.आर. चैलेंजेज़ तथा इनोवेटिव इण्डस्ट्रियल चैलेंजेज़। इन कम्पनियों के प्रतिनिधियों ने अपनी परियोजनाओं के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी दी।

मुख्यमंत्री जी ने इन परियोजनाओं की व्यावहारिकता और संभाव्यता के सम्बन्ध में सम्यक विचारोपरान्त आवश्यक कार्यवाही किए जाने के निर्देश अधिकारियों को दिए। इस अवसर पर नगर विकास मंत्री श्री सुरेश खन्ना, मुख्य सचिव डाॅ. अनूप चन्द्र पाण्डेय, अपर मुख्य सचिव वित्त श्री संजीव कुमार मित्तल, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री श्री एस.पी. गोयल, प्रमुख सचिव नगर विकास श्री मनोज कुमार सिंह, प्रमुख सचिव औद्योगिक विकास श्री आर.के. सिंह सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी तथा कम्पनियों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...