2.95 करोड़ की लागत से बन रहा जनजातीय स्कूल मिला मानकविहीन, जांच के आदेश

0 23

बहराइच — जंगल के मध्य स्थित रमपुरवा मटेही गांव में जनजातीय आश्रम पद्धति विद्यालय बिछिया का निर्माण 2.95 करोड़ की लागत से हो रहा है। 

गुरुवार को प्रदेश की समाज कल्याण राज्यमंत्री गुलाबो देवी ने निरीक्षण किया तो निर्माण कार्य मानक विहीन मिला।न तो फाउंडेशन सही था न ही निर्माण में प्रयुक्त होने वाला मसाला व ईंटे मानक के अनुरूप मिले। इस पर  पूरे मामले की जांच कर नए सिरे से रिपोर्ट प्रस्तुत करने की बात कही

Related News
1 of 1,456

बता दें कि कतर्नियाघाट संरक्षित वन क्षेत्र के मध्यम स्थित रमपुरवा मटेही गांव में जनजातीय आश्रम पद्धति विद्यालय बिछिया अभी तक किराये के भवन में संचालित हो रहा था। विद्यालय में 146 बच्चे अध्ययनरत हैं। हाल ही में विद्यालय भवन निर्माण को सरकार ने मंजूरी दी थी। इसके लिए नौ माह पूर्व 2.95 करोड़ का बजट पास हुआ था। प्रथम किश्त डेढ़ करोड़ आवंटित हो चुकी है। जिसके चलते विद्यालय के फाउंडेशन निर्माण के साथ ही दीवारों का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है। 

छत और प्लास्टर की प्रक्रिया चल रही है। निर्माण कार्य का सच देखने गुरुवार को प्रदेश की समाज कल्याण विभाग की राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार गुलाबो देवी रमपुरवा मटेही पहुंच गई। निरीक्षण के दौरान विद्यालय का फाउंडेशन निर्धारित मानक तीन फुट ऊंचाई पर नहीं मिला। इसके अलावा दीवारों के निर्माण में काफी घटिया क्वालिटी के मसाले का प्रयोग होता मिला।  राज्यमंत्री ने  मौके पर मौजूद उपजिलाधिकारी को बिंदुवार जांच कर रिपोर्ट भेजने का निर्देश दिया।

(रिपोर्ट-अनुराग पाठक,बहराइच)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...