जम्मू-कश्मीर वैष्णों देवी मंदिर में मची भगदड़, जानिए कितने श्रधालुओं की हो चुकी है मौत

जम्मू-कश्मीर में माता वैष्णों देवी के मंदिर में भारी भीड़ के चलते रात में करीब 2 बजकर 45 मिनट पर भीषण हादसा हो गया।वही मंदिर परिसर में मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि, यह दुर्घटना मिस मैनेजमेंट के कारण हुई है’।

0 184

जम्मू-कश्मीर में माता वैष्णों देवी के मंदिर में भारी भीड़ के चलते रात में करीब 2 बजकर 45 मिनट पर भीषण हादसा हो गया। वही मंदिर परिसर में भगदड़ के चलते 12 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 14 लोग घायल है। वही मंदिर परिसर में मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि, यह दुर्घटना मिस मैनेजमेंट के कारण हुई है’। वही अन्य लोगों ने कहा कि, उन्हें पता था कि आज बड़ी संख्या में लोग जुट सकते हैं, लेकिन लगातार लोगों को एंट्री दी गई और फिर यह हादसा हो गया। हालांकि श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने आरोपों को खारिज किया है। वही जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह के मुताबिक श्रद्धालुओं के बीच किसी बात पर विवाद हुआ। जिसके  बाद उनमें धक्का-मुक्की हुई और इससे भगदड़ मच गई।

मिस मैनेजमेंट के चलते हुआ हादसा:

भगदड़

माता वैष्णों देवी के दर्शन को भारी संख्या में आये श्रद्धालुओं का कहना है कि पहले से ही अथॉरिटीज की ओर से प्रबंधन सही होता तो इस घटना को टाला जा सकता था। वही अन्य श्रद्धालुओं ने बताया कि भारी भीड़ एक साथ आने के चलते भगदड़ मच गई। वही कोई अंदर जाने के लिए मार कर रहा था तो कोई बाहर आना चाहता था । एक युवक ने कहा कि जिस वक्त लोग भागे, उस समय कई लोग फर्श पर ही लेटे थे।

हादसे के समय फर्श पर लेटे थे कुछ श्रद्धालु:

Related News
1 of 1,062

माता

नए साल पर माता के दर्शन करने पहुंचे कुछ श्रद्धालु रात होने की वजह से जमीन पर ही लेटे हुए थे। जब भगदड़ मची तो लोग इधर-उधर भागने लगे तो सोये हुए लोग हादसे में कुचले गए। वही मंदिर परिसर में हुए दुर्घटना की वजह से माता के दर्शन किये बिना ही श्रद्धालु वापस चले गए। श्रद्धालुओं की संख्या को लेकर कोई नियम नहीं था और न ही कोरोना गाइडलाइंस का कोई पालन करता दिखा।

 

ये भी पढ़ें.. अपने ही मौसा के हवस का शिकार बनी युवती, 11 साल तक करता रहा रेप

ये भी पढ़ें..भुवनेश्वर कुमार ने दिखाई अपनी बेटी की पहले झलक, शेयर की लाडली की तस्वीर 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...