स्वतंत्रता दिवस को लेकर भारत-नेपाल सीमा पर एसएसबी और पुलिस चौकन्ने !
बहराइच– एसएसबी 42वीं वाहिनी के जवान व रुपईडीहा पुलिस स्वतंत्रता दिवस को लेकर अलर्ट हो गई है। एसएसबी जवान घुसपैठियों पर नजर रखने के लिए जंगल के साथ निदियों के तट की खाक छान रही है।
सीमा पर गश्त तेज कर दिया है। पुलिस और एसएसबी मिलकर सीमा पर कांबिंग कर रही है। स्वतंत्रता दिवस पर्व को देखते हुए सीमा पर हाई अलर्ट का आदेश है। उसी के तहत जवान गश्त कर रहे हैं। सहायक कमांडेंट जगजीत बहादुर जगुआर ने बताया कि एसएसबी के बख्शी फारेस्ट और समतलिया बीओपी के जवानों ने जंगल और समतल भूमि पर गश्त करते हुए घुसपैठियों पर नजर रख रहे हैं। सीमा पर स्वतंत्रता दिवस को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था चौकस कर दी गई है।
उधर रुपईडीहा थाने के प्रभारी निरीक्षक आलोक राव ने बताया कि देश की आजादी के पर्व को देखते हुए बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन व भीड़-भाड़ वाले इलाके में वाहन चेकिंग कर संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखी जा रही है। भारत-नेपाल सीमा अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर होने के कारण सुरक्षा के समुचित कदम उठाए जा रहे हैं।
(रिपोर्ट-अनुराग पाठक, बहराइच)