रोहित के तूफान के बाद गेंदबाजों की आधी में उड़ा श्रीलंका,भारत ने किया सीरीज पर कब्जा

0 104

स्पोर्ट्स डेस्क — श्रीलंका के खिलाफ इंदौर के होलकर क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए टी20 मैच को टीम इंडिया ने 88 रनों से सीरीज अपने नाम कर लिया है.

भारत के कार्यवाहक कप्तान रोहित शर्मा की रिकॉर्ड शतकीय पारी और कलाईयों के दोनों स्पिनरों की जबर्दस्त वापसी के दम पर भारत ने श्रीलंका पर अपना दबदबा बरकरार रखते हुए दूसरे टी-20 मैच में श्रीलंका पर 88 रनों से जीत दर्ज कर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त हासिल बना ली है. रोहित ने अपनी पावर हिटिंग और कलात्मकता का शानदार प्रदर्शन करके 43 गेंदों पर 12 चौकों और दस छक्कों की मदद से 118 रन बनाए.इसी के साथ रोहित ने केवल 35 गेंदों पर अपना सैकड़ा पूरा करके दक्षिण अफ्रीका के डेविड मिलर के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी की.

इस जीत के साथ ही भारतीय टीम आईसीसी टी-20 रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरे रोहित ने केएल राहुल (49 गेंदों पर 89 रन) के साथ पहले विकेट के लिये 165 रन की रिकॉर्ड साझेदारी की. राहुल ने अपनी पारी में पांच चौके और आठ छक्के लगाये और महेंद्र सिंह धोनी (28) के साथ दूसरे विकेट के लिये 78 रन जोड़े.भारत पांच विकेट पर 260 रन बनाने में सफल रहा जो उसका इस प्रारूप में दूसरा सर्वोच्च स्कोर है.

260 रनों का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम 17.2 ओवर में 172 रन ही बना पाई. कुसल परेरा की 37 गेंदों पर चार चौकों और सात छक्कों की मदद से खेली गयी 77 रन की पारी तथा उपुल थरंगा (29 गेंदों पर 47) के साथ उनकी दूसरे विकेट के लिए 109 रन की साझेदारी से श्रीलंका का स्कोर एक समय दो विकेट पर 145 रन था लेकिन युजवेंद्र चहल (52 रन देकर चार विकेट) और कुलदीप यादव (52 रन देकर तीन विकेट) ने इसके बाद 19 रन के अंदर सात विकेट निकालकर मैच को एकतरफा बना दिया. 

Related News
1 of 164

इससे पहले भारत ने कटक में खेले गये पहले मुकाबले में श्रीलंका को 93 रनों से हराया था.अब सीरीज का तीसरा और अंतिम मैच 24 दिसंबर को मुंबई में होगा. भारत ने टी20 अंतरराष्ट्रीय में दूसरा संयुक्त सर्वोच्च स्कोर बनाया. इससे पहले उसका सर्वोच्च स्कोर चार विकेट पर 244 रन था जो उसने पिछले साल वेस्टइंडीज के खिलाफ लाडरहिल में बनाया था.

 

 

 

 

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...