एटा–जनपद एटा में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत जन जागरूकता अभियान एवं गोल्डन कार्ड वितरण समारोह का आयोजन किया गया ।इस आयोजन के तहत लाभार्थियों को गोल्डन कार्ड वितरित किए गए।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र दामोदर दास मोदी ने दर्शन आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत जन जागरूकता अभियान एवं गोल्डन कार्ड वितरण समारोह के दौरान जब मुख्य अतिथि के रूप में आए सांसद राजवीर सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया आयुष्मान भारत योजना एटा में ही नहीं पूरे देश में चल रही है और जो 2011 की जनगणना के अनुसार गरीब लोग हैं उनको आयुष्मान भारत योजना के तहत गोल्डन कार्ड मिले हैं। वही गरीब लोगों को 5,00000 लाख तक की बीमारियां अगर होंगी तो सरकार की तरफ से इलाज मुफ्त किया जाएगा, जब सांसद राजवीर सिंह से प्लास्टिक मुक्त भारत के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि मुझे आज 12 वा दिन है पदयात्रा का है मैंने प्लास्टिक मुक्त भारत का प्रचार किया है और लगभग 2,000 थैली भी बाटी हैं सांकेतिक रूप में मैंने सफाई भी की है और मेरा यही कहना है के प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री जी की यह जो योजना है इस को सफल बनाने में हर आदमी अपनी सहभागिता दे।
मीडिया द्वारा सांसद के गोद लिए आदर्श सांसद गांव माकनपुर के बारे में जब उनसे पूछा गया तो सांसद मीडिया पर ही बोल उठे और कहा की आप लोग जो चीज अच्छी है उसको उतना बोला करिए जो चीज बुरी है उसको उतना बोला करिए आप नेगेटिव चीजों को ज्यादा दिखाते हैं जिससे हमारा भी दिल टूटता है । उत्तर प्रदेश में उपचुनाव पर बोले सांसद राजवीर सिंह कहां चुनाव के दौरान समीकरण बदल जाते हैं लेकिन अंतिम समय तक इंतजार करिए हर जगह बीजेपी ही जीत रही है। रामपुर से आजम खान की पत्नी की मतगणना के दौरान लीड होने पर जब सांसद से पूछा गया तो उन्होंने बताया के उन्होंने टीवी नहीं देखा है लेकिन फिर भी हर जगह बीजेपी ही जीतेगी।
(रिपोर्ट-आर.बी.द्विवेदी, एटा)