कानपुर एनकाउंटर पर सपा का योगी सरकार पर हमला,-‘सत्ता कनेक्शन का हो पर्दाफाश ‘

0 211

लखनऊ– उत्तर प्रदेश के कानपुर में बदमाशों से एनकाउंटर में 8 पुलिसकर्मियों की शहादत और 7 पुलिसकर्मियों के घायल होने के बाद हड़कंप मचा हुआ है. उधर प्रदेश में प्रमुख विपक्षी दल समाजवादी पार्टी ने इस घटना पर योगी सरकार पर हमला किया है.

यह भी पढ़ें-बड़ी खबरः कानपुर पुलिस ने कुछ ही घटों नें लिया 8 साथियों की शहादत का बदला..

Related News
1 of 1,528

पार्टी ने घटना के पीछे सत्ता कनेक्शन के पर्दाफाश की मांग की है साथ ही शहीद पुलिसकर्मियों के परिजनों को 1-1 करोड़ रुपए के मुआवजे की मांग की है.

समाजवादी पार्टी ने ट्वीट किया है, “’रोगी सरकार’ के जंगलराज में ‘हत्या प्रदेश’ बने उप्र के कानपुर में दबिश के दौरान सत्ता संरक्षित अपराधियों द्वारा हमले में CO समेत 8 पुलिसकर्मि शहीद, अत्यंत दुखद! आत्मा को शांति दे भगवान! शोकाकुल परिजनों के प्रति संवेदना!1-1 करोड़ ₹ मुआवजे का हो ऐलान। सत्ता कनेक्शन का हो पर्दाफाश.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments