दिल्ली–गृहमंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में बोलते हुए कहा कि एसपीजी बिल किसी बदले की भावना से नहीं लाया गया है। हमारी सरकार बदले के भावना या पूर्वाग्रह से काम नहीं करती।
एसपीजी प्रोटेक्शन केवल पीएम के लिए रहेगा। पांच वर्ष बाद नरेंद्र मोदी पीएम नहीं रहेंगे तो उन्हें भी एसपीजी प्रोटेक्शन नहीं मिलेगा। प्रियंका गांधी की सुरक्षा में सेंध लगने के प्रकरण पर उन्होंने कहा कि अंदर से गेट पर मैसेज आया कि एक काली सफारी में राहुल गांधी आ रहे है और काली सफारी में मेरठ के कुछ कांग्रेसी नेता अंदर आ गए। प्रकरण की जांच हो रही है।
जब लेफ्ट नेता एसपीजी बिल का विरोध कर रहे थे तो गृह मंत्री ने बड़े ही कड़े शब्दों में कहा कि केरल में अब तक बीजेपी के 120 कार्यकर्ता मारे जा चुके है। लेफ्ट को तो सुरक्षा पर बोलने का हक ही नहीं बनता।