तेज रफ्तार वाहन ने दो को रौंदा, बेटे की मौत, मां की हालत गंभीर
बहराइच–नानपारा लखीमपुर हाईवे के गायघाट चौराहे के पास मंगलवार की देर रात तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने गोद में बालक को लेकर पैदल जा रही महिला को ठोकर मार दी। महिला कुछ दूर तक वाहन के साथ घसीटते चली गयी।
मां बेटे गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को एम्बुलेंस के जरिए मोतीपुर सीएचसी ले जाए जाने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। इलाज के दौरान जिला अस्पताल में बालक ने दम तोड़ दिया। बुधवार की सुबह नगर कोतवाली पुलिस ने लाश को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम कराकर लाश परिजनों को सौंप दी।
मोतीपुर थाने के गायघाट की रहने वाली 30 साल की मीरा पत्नी विनोद कुमार मंगलवार की देर रात नयापुरा गांव से अपने घर आ रही थी। उसके गोद में उसका तीन वर्षीय बेटा विनोद था। इसी दौरान नानपारा से मिहीपुरवा जा रही तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने मीरा व बेटे विनोद को ठोकर मार दी। बालक उछलकर दूर जा गिरा। जबकि मीरा वाहन के साथ कुछ दूर तक घसीटती चली गयी। जिसके चलते वह व बेटा विनोद गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना होते ही चालक वाहन सहित फरार हो गया। घायलों को खनन फानन में मोतीपुर सीएचसी लाया गया।
चिकित्सकों ने उसकी हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। इलाज खेत दौरान बालक की मौत हो गयी। बुधवार की सुबह नगर कोतवाली में तैनात उपनिरीक्षक धीरेन्द्र सिंह ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद लाश परिजनों को सौंप दी। एसएचओ मोतीपुर हेमंत कुमार गौड़ ने बताया कि मृतक के बाबा रामतलाश पुत्र ननकऊ की तहरीर पर फरार चालक के विरूद्ध केस दर्ज कर लिया गया है।
(रिपोर्ट-अनुराग पाठक, बहराइच)