भारत-पाक महामुकाबले को लेकर सट्टा बाजार गर्म, अब तक लगा 500 करोड़ का सट्टा 

0 10

स्पोर्ट्स डेस्क — दुबई में खेले जा रहे एशिया कप में आज सबसे बड़ा मुकाबला है. यहां चिर-प्रतिद्वंद्वी भारत-पाकिस्तान की टीम आमने सामने होगी.यह मुकाबला आज शाम 5 बजे से दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा.

वही आज होने वाले इस हाईवोल्टेज मैच को लेकर भारत, पाकिस्तान समेत दुनिया भर के फैन्स में जबरदस्त उत्साह है. अटकलों का बाजार भी गर्म है, कोई कह रहा है कि आज भारत चैंम्पियन्स टॉफी में हार का बदला लेगा तो कोई पाकिस्तान की जीत का दावा कर रहा है. 

Related News
1 of 267

बता दें कि आखिरी बार भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत पिछले साल चैंपियंस ट्रॉफी के फ़ाइनल में हुई थी, जहां टीम इंडिया को करारी हार का सामना करना पड़ा था. 

सट्टा बाजार में भारत पहली पसंद

उधर एशिया कप की सबसे बड़ी टक्कर के लिए सट्टा बाजार में भी हलचल तेज हो गई है. सट्टा बाजार भारत की जीत पर दांव लगा रहा है. सट्टा बाजार में भारत का भाव 70 पैसे है, यानी अगर आप भारत की जीत पर एक रुपया लगाते हैं तो आपको एक रुपये 70 पैसे मिलेंगे. वहीं पाकिस्तान का भाव एक रुपये 38 पैसे है. मतलब ये कि पाकिस्तान की जीत पर अगर आपक एक रुपया लगाएंगे तो आपको दो रुपये 38 पैसे मिलेंगे.

यानी सट्टा बाजार को पाकिस्तान की की जीत की उम्मीद कम है. अब तक ऑनलाइन बेटिंग में 400 से 500 करोड का सट्टा लग चुका है. हार जीत के अलावा बल्लेबाज, गेंदबाज, शतक, अर्धशतक, टीम के स्कोर और टॉस तक पर सट्टा लग रहा है.इसके अलावा भारत के टॉस जीतने का भाव 82 पैसे, यानि भारत के टॉस जीतने पर 1 रुपये 82 पैसे मिलेंगे. जबकि पाकिस्तान के टॉस जीतने का भाव 1 रुपये 42 पैसे, यानि पाकिस्तान के टॉस जीतने पर 2 रुपये 82 पैसे मिलेंगे.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...