विशेष सैलरी पैकेज, पुलिसकर्मियों को मिलेगा 30 लाख का दुर्घटना बीमा
जनता की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों की आर्थिक समस्याओं को सुलझाने के लिए पुलिस प्रशासन ने महत्वपूर्ण कदम उठाया है। पुलिसकर्मियों की सैलरी आए न आए, मुसीबत में उनको पैसा जरूर मिल जाएगा। इसके लिए तीन साल पहले सैलरी पैकेज शुरू किया गया था। हालांकि अधिकांश पुलिसकर्मी अभी तक इस सुविधा का लाभ नहीं उठा रहे हैं।
ये भी पढ़ें..बहराइच में दर्दनाक हादसाः फैक्ट्री में काम कर रहे मजदूरों पर गिरी क्रेन, एक की मौत, पांच दबे
परिजनों को 30 लाख की वितीय
दरअसल सैलरी पैकेज में बैंक खाता ट्रांसफर करने पर दुर्घटना में मृत्यु पर पुलिसकर्मी के परिजनों को 30 लाख रुपये की राशि बीमा के रूप में मिलती है। बीते 22 सितम्बर को ऊना जिला के गगरेट में तीन पुलिस कर्मियों की सड़क दुर्घटना में मौत हुई थी। इनमें एक पुलिस कर्मी का ही बैंक अकाउंट सैलरी पैकेज से जुड़ा है। जबकि अन्य दो मृतक पुलिस कर्मियों ने ये सुविधा नहीं ली थी, ऐसे में उनके परिजनों को 30 लाख की वितीय सहायता से वंचित होना पड़ा है।
इस हादसे के बाद हिमाचल पुलिस ने अपने जवानों से सैलरी पैकेज की सुविधा का लाभ उठाने की अपील की है। पुलिस अधीक्षक (कल्याण) विनोद कुमार ने समस्त पुलिस कर्मियों से आग्रह किया है कि वे एसबीआई, एचडीएफसी और एक्सिस बैंक में से किसी एक बैंक की शाखा में जाकर अपने खाते को पुलिस सैलरी पैकेज में कन्वर्ट करवाएँ। इससे पुलिसकर्मी पैकेज से जुड़ जाएंगे और वो बीमा की तय राशि के हकदार बन जाएंगे।
उन्होंने कहा कि वर्ष 2018 में हिमाचल पुलिस और भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई), एचडीएफसी बैंक और एक्सिस बैंक के बीच पुलिस सैलरी पैकेज के लिए एक करार हुआ है। इसके तहत सामान्य मृत्यु पर पुलिसकर्मी को दो लाख रुपये का जीवन बीमा कवर, दुर्घटना आदि में मृत्यु होने पर 30 लाख रुपये का व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा कवर सहित अन्य बीमा कवर उपलब्ध है।
ये भी पढ़ें..14 साल की नौकरानी से मालकिन की दरिंदगी, मेहमानों से जबरन बनवाती थी संबंध, प्रेग्नेंट होने पर खुला राज…
ये भी पढ़ें..पॉर्न फिल्में देख छोटे भाई से संबंध बनाने लगी 9वीं की छात्रा, प्रेग्नेंट होने पर खुला राज, सदमे में परिजन…
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)