चुनाव बहिष्कार की बात पर बोले बीजेपी नेता-‘तुम्हारे 2 हजार वोट से हमें फर्क नहीं पडे़गा’
गाजियाबाद–उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद के एक गांव में पहुंचे पूर्व मंत्री एवं भाजपा नेता नवाब सिंह लोगों के सवाल पर उखड़ पड़े। ग्रामीणों द्वारा की गई बदहाली की शिकायत को अनुसना करते हुए उनके समर्थकों ने अनाप-शनाप जवाब देने शुरू कर दिए।
इस पर मतदाताओं ने आगामी चुनाव में मतदान बहिष्कार की बात की तो नवाब बोल पड़े- तो तुम्हारे 2 हजार बुटल्ली से हमें फर्क नहीं पड़ेगा।’ वाकया जनपद के कानावनी गांव का है, जहां एक कार्यक्रम में पहुंचे भाजपा नेता नवाब सिंह नागर गांववालों पर उखड़ पड़े। हुआ यूं कि लोगों ने अपनी यहां बदहाल व्यवस्थाओं पर शिकायतें करनी शुरू कर दी। नवाब ने भी कहा कि खूब विकास किया है।
फिर लोगों ने नाराजगी जताते हुए 2019 लोकसभा चुनाव में वोट डालने के बहिष्कार करने की बात कही तो नवाब ने मंच से कैमरों के सामने अपनी बेलगाम जुबान से उन्हें धिक्कारा। तेवर दिखाते हुए नवाब कहने लगे कि जहां 20 लाख की आबादी हो, वहां तुम्हारे 2 हजार वोट (बुटल्ली) से पार्टी को कोई फर्क नहीं पड़ने वाला।”