सपा कार्यकर्ताओं ने वाराणसी हादसे में मृतकों को दी श्रद्धांजलि,20 लाख मुआवजे की मांग
हरदोई–आज नगर पालिका स्थित शहीद उद्यान में समाजवादी पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने वाराणसी में हुई दुखद घटना पर शोक व्यक्त किया। जिसके चलते शहीद स्मारक पर मृतकों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट मौन रखकर व पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
सपा नेता मुकुल सिंह आशा ने कहा कि यह घटना बेहद दुखद है। देश के प्रधानमंत्री के लोकसभा क्षेत्र वाराणसी में निर्माणाधीन फ्लाईओवर के स्लैब गिरने से कई लोगों की मौत हो गयी और जबकि सैकड़ों लोगों के घायल होने की खबर है यह घटना बेहद दुखदायक है हम सब भगवान से प्रार्थना करते हैं कि मृतकों के परिवारजनों को इस दुख सहने की ताकत प्रदान करें और साथ ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से यह मांग करते हैं कि जल्द से जल्द इसकी जांच कराई जाए और दोषियों को सजा दी जाए। और साथ ही मृतकों के परिवारजनों को 20- 20 लाख रुपये व घायलों को बेहतर इलाज व 2-2 लाख रुपए देने की मांग की।और साथ ही इस घटना का दोषी भाजपा सरकार को ठहराया।
प्रदेश सचिव संजय कश्यप ने कहां कि इस दुखद घड़ी में मृतकों के परिवारजनों के हम साथ हैं और साथ ही मृतकों को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि इस दुखद घटना की जल्द से जल्द जांच कराकर दोषियों को सजा दी जाए और साथ ही घायल हुए लोगों को जल्द से जल्द ठीक होने भगवान से प्रार्थना की। इस घटना की पूरी तरीके से जिम्मेदार सरकार है। महिला सभा नि0 जिला अध्यक्ष गीता सिंह ने कहा कि देश की सर्वोच्च लोकसभा की पोल खुलकर जनता के सामने आ गयी।
यूथ ब्रिगेड के नि0 जिला अध्यक्ष रामज्ञान गुप्ता ने वाराणसी की इस घटना को कष्टकारक बताया और साथी इस घटना का दोषी उत्तर प्रदेश सरकार को ठहरा कर जल्द से जल्द जांच कराने की मांग की।
इस मौके पर नि0 जिला सचिव अखिल सिंह चंदेल, पूर्व जिलाध्यक्ष अमित सिंह मीतू, प्रदेश सचिव छात्र सभा धर्मेंद्र सिंह, प्रदेश सदस्य प्रशांत मिश्र, राजमंगल यादव, अंकित सिंह आशा, हरिनाम सिंह यादव, परिवेश श्रीवास्तव ‘ कुक्कू’, आशीष त्रिपाठी, पवन सिंह, ईशान दीक्षित, धीरज अर्कवंशी, आमीन मंसूरी आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
(रिपोर्ट – सुनील अर्कवंशी , हरदोई )