CAA का विरोध करने वालों को सपा देगी पेंशन !
CAA के खिलाफ विरोध कर रहे लोगों को लेकर सपा नेता रामगोविन्द चौधरी का अजीबोगरीब बयान सामने आया है.
देवारिया — नागरिकता संशोधित कानून (CAA) के विरोध को लेकर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता रामगोविन्द चौधरी अजीबो-गरीब बयान सामने आया है.चौधरी देवरिया में कहा है कि अगर उनकी पार्टी की सरकार सत्ता में आती है तो वह नागरिकता संशोधन कानून (CAA) का विरोध कर रहे लोगों को पेंशन देगी. साथ ही प्रदर्शन में मारे गए व जेल में बंद लोगों के परिवार को मुआवजा भी दिया जाएगा.उन्होंने कहा की बंगलादेशियों को बाहर किसी भी हालत में नहीं निकाला जाना चाहिए.
रामगोविंद चौधरी ने CAA के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों का समर्थन करते हुए कहा है कि उनकी सरकार आने पर विरोध कर रहे लोगों को पेंशन दिया जाएगा.उन्होंने कहा कि इसके खिलाफ सपा का सत्यग्रह तबतक जारी रहेगा जब तक बीजेपी सरकार इसे वापस नहीं लेती.
इसके अलावा चौधरी ने कहा कि समाजवादी पार्टी CAA-NPR और एनआरसी को संविधान और लोकतंत्र के नाम पर दाग मानती है. इस कानून को नागरिक अधिकारों को छिनने वाला मानती है. समाजवादी पार्टी इसे किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं करेगी.