अपने दम पर ही 2019 लोकसभा चुनाव लड़ेगी सपा

0 11

न्यूज डेस्क — उत्तर प्रदेश विधानसभा में मिली करारी हार के बाद प्रमुख विपक्ष की भुमिका निभा रहीं समाजवादी पार्टी ने ऐलान किया है कि 2019 के लोकसभा चुनाव में अकेले ही चुनाव लड़ेगी.इसका नेतृत्व पार्टी अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव करेंगे. 

बता दें कि फैजाबाद में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने साफ किया कि संगठन के कार्यकर्ताओं और नेताओं की बदौलत उत्तर प्रदेश में लोकसभा का चुनाव लड़ेगी.उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव के नेतृत्व में अपने कार्यकर्ताओं के दम पर समाजवादी पार्टी चुनाव लड़ेगी.

Related News
1 of 618

वहीं नरेश उत्तम इस बयान के बाद माना जा रहा है कि यूपी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के साथ गठबंधन का प्रयोग आगे बढ़ने नहीं जा रहा है. हालांकि पार्टी के नेता सीधे तौर पर गठबंधन टूटने आदि की बात नहीं करते हैं. वे ये साफ करते हैं कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और सपा मुखिया अखिलेश यादव में अच्छी दोस्ती है लेकिन गठबंधन को लेकर वह कुछ भी कहने से बचते हैं.

गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव में यूपी के लड़के स्लोगन के साथ मैदान पर उतरी सपा और कांग्रेस ने गठबंधन की नींव रखी. लेकिन चुनाव में बुरी हार के बाद दोनों पार्टियों के रास्ते अलग होने लगे.यही वजह थी की यूपी नगर निकाय चुनाव में दोनों ही पार्टियों के बीच कोई तालमेल नहीं बना. वहीं दूसरे विधानसभा चुनावों की बात करें तो हिमाचल प्रदेश और गुजरात में भी दोनों पार्टियों में कोई संबंध दिखाई नहीं दिया.

चुनाव तैयारियों की बात करें तो समाजवादी पार्टी ने जमीनी स्तर पर संगठन को मजबूत करने की कोशिशें तेज कर दी हैं. वहीं खुद अखिलेश यादव लोकसभा चुनाव मैदान में उतरने की तैयारी कर रहे हैं. इसके लिए उन्होंने कन्नौज की अपनी पुरानी सीट का चयन किया है, जिस पर वर्तमान में उनकी पत्नी डिंपल यादव का कब्जा है. इसके अलावा पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव भी मैनपुरी सीट से चुनाव लड़ने जा रहे हैं. इस बीच प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल के बयान से साफ हो गया है कि पार्टी अकेले दम पर चुनाव लड़ने जा रही है.

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...