सड़क पर जाम का झाम बनी संस्थाओं पर एसपी ट्रैफिक ने दर्ज कराई FIR
वाराणसी– महानगर वाराणसी में जाम के झाम से आये दिन लोगों को दो चार होना पड़ता है। विभागों द्वारा सड़क की खोदाई जगह जगह जाम में झाम बनते है । यातयात व्यवस्था के चरमराने पर एसपी ट्रैफिक ने शहर के विभागों और कई दुकानदारों पर सख्त कार्रवाई की है।
एसपी ट्रैफिक कार्यालय के अनुसार परियोजना प्रबंधक सेतु निगम, पेयजल विभाग दुर्गाकुंड और जौनपुर वाराणसी मार्ग पर स्थित विशाल मेगा मार्ट द्वारा की जा रही खुदाई को अविवेकपूर्ण व अराजकता पूर्ण खुदाई मानते हुए ऍफ़आईआर दर्ज करवाई है।
आये दिन शहर में किसी न किसी विभाग द्वारा सडक पर खोदाई का कार्य चलता रहता है। जिससे सड़कों पर यातायात की व्यवस्था चरमरा सी जाती है इस यातयात व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए एसपी ट्रैफिक सुरेश चन्द्र रावत ने दो सरकारी विभागों और एक निजी फार्म पर यातयात को अवरुद्ध करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया है।
एसपी ट्रैफिक कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार परियोजना प्रबन्धक सेतु निगम द्वारा लहरतारा, चैकाघाट फ्लाई ओवर का निर्माण कार्य प्रगति पर है। उक्त संस्था को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वाराणसी द्वारा तीन बार स्थलीय निरीक्षण कर सुगम यातायात व्यवस्था हेतु सड़क के दोनो तरफ 07-07 मीटर की सर्विस लेन पिच रोड बनवाये जाने, कुल 30-ट्रैफिक वालेन्टियर्स यातायात संचालन हेतु लगाये जाने, प्रोटेक्शन वाल को अन्दर की तरफ कम करने व प्रतिदिन पानी का छिड़काव किये जाने हेतु निर्देशित किया गया था किन्तु उनके द्वारा कोई कार्यवाही नही की गई।
इसके अलावा जौनपुर-वाराणसी राष्ट्रीय राज्यमार्ग-56 पर भोजूबीर तिराहा के पास विशाल मेगा मार्ट के संचालक द्वारा प्रतिदिन अपने ग्राहकों/कर्मचारियों द्वारा सार्वजनिक मार्ग पर गाड़ी खड़ी कर/करवाकर प्रतिदिन आमजन के आवागमन में घोर असुविधा का सामना करना पडता है जिसकी वजह से भीषण जाम रहता है। एसपी यातयात कार्यालय की जांच के बाद यह तथ्य प्रकाश में आया कि विशाल मेगा मार्ट के पास सिर्फ दो पहिया वाहनेां हेतु पार्किंग है उनके यहाॅ जाने वाले ग्राहकों के दो पहिया, चार पहिया वाहन रोड पर ही खड़ा कराये जाते है। जिससे उक्त स्थल पर होने वाले अत्यधिक ट्रैफिक जाम से जनमानस में अत्यन्त असुविधा हो रही है।
(रिपोर्ट – बृजेन्द्र बी यादव, वाराणसी)