जिपं अध्यक्ष चुनाव में हार के बाद अखिलेश की बड़ी कार्रवाई,11 जिलाध्यक्षों की छुट्टी…
सपा ने भाजपा पर लगाया सत्ता के दुरुपयोग का आरोप ...
उत्तर प्रदेश जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में करारी हार मिलने के बाद समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने बड़ी कार्रवाई की है. उन्होंने 11 जिलों के जिलाध्यक्षों को तत्काल प्रभाव से पदमुक्त कर दिया है.
ये भी पढ़ें..जाम में फंसी IIA अध्यक्ष वंदना की मौत मामला, दारोगा समेत 3 सिपाही निलंबित…
दरअसल, अखिलेश उत्तर प्रदेश जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव को अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सेमीफाइनल की नजर से देख रहे थे. अखिलेश ने जिन जिलों के जिलाध्यक्षों पर कार्रवाई की है वही के जिलाध्यक्षों को पदमुक्त कर दिया है.
इन जिलाध्यक्षों पर हुई कार्रवाई
गोरखपुर, मुरादाबाद, झांसी, आगरा, गौतमबुद्ध नगर, मऊ, बलरामपुर, श्रावस्ती, भदोही, गोंडा और ललितपुर के जिलाध्यक्षों को तत्काल प्रभाव से पद से हटा दिया है.
https://twitter.com/BhoomiSamajwadi/status/1408793396764762115?s=20
सपा ने भाजपा पर लगाया सत्ता के दुरुपयोग का आरोप
हार मिलने के बाद समाजवादी पार्टी की बौखलाहट साफ देखने को मिल रही है. सपा ने भारतीय जनता पार्टी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि 12 जिलों में उनके प्रत्याशियों को नामांकन तक नहीं करने दिया गया है. वहीं, जिला पंचायत अध्यक्ष पद की 38 अन्य सीटों पर सपा और भाजपा के उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है.
बताते चलें कि बांदा में भी भाजपा का जिला पंचायत अध्यक्ष निर्विरोध जीतना तय माना जा रहा है. दरअसल, यहां समाजवादी पार्टी की ओर से रजनी यादव और बसपा के अरुण पटेल का नामांकन पत्र खारिज कर दिया गया. ऐसे बीजेपी प्रत्याशी सुनील पटेल का का चुना जाना तय है.
ये 11 जिलाध्यक्ष हुए पद मुक्त
गोंडा- आनंद स्वरूप उर्फ पप्पू यादव
ललितपुर- तिलक यादव
भदोही- विकास यादव
बलरामपुर- रामनिवास मौर्या
गौतमबुद्ध नगर- वीर सिंह यादव
झांसी- महेश कश्यप
मऊ- धर्म प्रकाश यादव
आगरा- रामगोपाल बघेल
मुरादाबाद- जय वीर सिंह
गोरखपुर- नगीना प्रसाद साहनी
श्रावस्ती- सर्वजीत यादव
पंचायत चुनाव के नतीजों पर एक नजर
बता कि चलें कि उत्तर प्रदेश त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान कुल 3050 जिला पंचायत सदस्य चुने गए थे. जिनमें
सपा : 747,
बीजेपी : 666,
बीएसपी : 322,
कांग्रेस : 77,
आप : 64
निर्दलीय : 1174
ये भी पढ़ें..गर्लफ्रेंड का था दादा के साथ अफेयर ! जिसे समझता रहा बेटा वो निकला चाचा, ऐसे खुला राज
ये भी पढ़ें..पॉर्न फिल्में देख छोटे भाई से संबंध बनाने लगी 9वीं की छात्रा, प्रेग्नेंट होने पर खुला राज, सदमे में परिजन…
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)